Question Paper: कांस्टेबल पुलिस उत्तर प्रदेश परीक्षा 20 जनवरी 2019

Sumit Dubey 20:29 1 Comment
कांस्टेबल उत्तर प्रदेश पुलिस
  • आवेदन आरंभ : 19 नवम्बर 2019
  • पोस्ट : कांस्टेबल सिविल पुलिस, कांस्टेबल रिजर्व्ड टेरीटोरियल आर्म्ड
  • कुल पोस्ट : 49568
  • आवेदन शुल्क : 400/-
  • परीक्षा तिथि : 20-27 जनवरी 2019
  • कुल प्रश्न : 150
  • समय अवधि : 120 मिनट
  • कुल पेज : 29 पेज
  • PDF फाइल साइज़ : 14 mb
  • भाषा : हिंदी, English
उत्तर प्रदेश कांस्टेबल पुलिस प्रश्न पत्र
यह भी जरुर देखें ↓



यह भी जरुर ध्यान दें ↓
  • यह "Question Paper: कांस्टेबल पुलिस उत्तर प्रदेश परीक्षा 20 जनवरी 2019" पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l

मिश्रण (Mixture) की फार्मूला व ट्रिक्स PDF फाइल

Sumit Dubey 14:14 Add Comment
प्रतियोगिता परीक्षाओं में मिश्रण अंकगणित से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं l खास कर SSC, Railway, CISF, जैसे आनेक सरकारी नौकरी की परीक्षा में मिश्रण से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l हम इस पोस्ट में मिश्रण से सम्बंधित प्रश्नों को चुटकियों में हल कर देने वाली PDF फाइल शेयर कर रहे हैं इस पीडीएफ फाइल को पढ़ कर आप मिश्रण के सभी प्रकार के प्रश्नों को बहुत ही आसानी से हल करने में सक्षम हो जायेंगें l
मिश्रण गणित पीडीएफ फाइल
मिश्रण क्या होता है ?
जब किसी दो या दो से अधिक पदार्थों को एक साथ घोला या मिलाया जाता है तब बने नए पदार्थ को मिश्रण कहा जाता है l पदार्थों को मिलाने की इस प्रक्रिया को इंग्लिश में Alligation कहा जाता है, यानि Alligation Mixture कहा जाता है l मिश्रण से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने के लिए आपको लाभ-हानि, अनुपात-समानुपात, अंकगणित, प्रतिशत जैसे अध्याय का भी ज्ञान अवश्य होना चाहिए जिससे की आप और अधिक अच्छे से सीख सकते हो l
यह भी जरुर देखें ↓
मिश्रण पीडीएफ फाइल preview
  • PDF File Size : 2 mb 
  • Total Pages : 27



Alligation hand written PDF फाइल
  • कुल पेज : 10
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 3 mb




यह भी ध्यान दें
  • यह पीडीएफ फाइल की निर्माण "मन की गणित" प्रकाशक के द्वारा किया गया है l
  • यह "मिश्रण गणित की प्रश्न उत्तर PDF फाइल प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी" पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l

मन की गणित किताब (Book) फ्री हिंदी में PDF फाइल

Sumit Dubey 23:14 Add Comment
मन की गणित
मन की गणित की किताब में प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले गणित (Aptitude) से सम्बंधित प्रश्नों को चुटकियों में हल करने के अनेक सारे फोर्मुले दिए गए हैं l
  • मन की गणित
  • Mind Math
  • सम-समायिक घटना चक्र प्रस्तुति
  • सहज और सरल ढ़ंग से गणित सीखने की अदभुत पुस्तक
  • 100 बाजीगर गणित विधियाँ
मन की गणित इस किताब में आपको संख्या पध्दति, सरलीकरण, LCM - HCF, वर्गमूल - घनमूल, भिन्न, प्रतिशत, औसत, अनुपात- समानुपात, आयु सम्बंधित प्रश्न, काम समय, काम मजदूरी, चाल समय दुरी, साधारण ब्याज, क्षेत्रफल - परिमाप, पाइप - टंकी, धारा - नाव आदि आने गणित कक को हल करने की विधियाँ मिलेंगी l
मन की गणित बुक
यह भी जरुर देखें ↓
PDF फाइल Details
  • साइज़ : 5 mb
  • 48 पेज

मन की गणित पीडीएफ फाइल preview
यह भी ध्यान दें ↓
  • यह मन की गणित किताब (Book) फ्री हिंदी में PDF फाइल का निर्माता papagk.com नहीं हैं l
  • यह "मन की गणित किताब (Book) फ्री हिंदी में PDF फाइल" पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के दोस्तों के साथ शेयर करें l

नाव और धारा प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 13:00 Add Comment
प्रतियोगिता परीक्षा में नाव और धारा से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इन से सम्बंधित प्रश्न चाल, समय. दुरी पर आधारित प्रश्न होते हैं l इन प्रश्नों को हल करते समय जलीय मार्गो जैसे नदी, नहर, समुन्द्र का भी ध्यान रखा जाता है, इनमें तीन प्रकार की गति होती है :
  1. स्थिर पानी में गति
  2. धारा की दिशा में गति
  3. धारा की विपरीत दिशा में गति
पानी धारा की अपनी गति होती है जो तैरने वाले व्यक्ति या नाव पर प्रभाव डालती है इस लिए परीक्षा में इस बात का विशेष ध्यान दें l 
उदाहरण : यदि स्थिर पानी में किसी नाव की गति 10 k.m. है, तो धारा की दिशा में इसकी गति कुछ बढ़ जाएगी और धारा की विपरीत दिशा में इसकी गति उतनी ही कम हो जाएगी जितनी धारा की दिशा में बढेगी l नाव की गति पर पड़ने वाला प्रभाव ही धारा की गति होगी l यदि धारा की दिशा में नाव की गति 10 k.m. प्रति घंटा से 2 k.m. प्रति घंटा बढ़कर 12 k.m. प्रति घंटा हो जाती है, तो धारा की विपरीत दिशा में यह गति 10 k.m. प्रति घंटा से 2 k.m. प्रति घंटा घटकर 8  k.m. प्रति घंटा हो जाएगी l धारा के कारण गति पर पड़ने वाला प्रभाव अर्थात 2 k.m. प्रति घंटा ही धारा की गति होगी l
नाव और धारा पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें
हमेशा ध्यान रखें :
  • स्थिर पानी - यदि पानी में किसी प्रकार का प्रवाह नहीं है, तो इसे "स्थिर पानी" कहते हैं l
  • धारा - नदी के बहते हुए जल को "धारा" कहते हैं l
  • अनुप्रवाह - यदि नाव या तैरने वाला धारा के प्रवाह की दिशा में जा रहा है तो उसे अनुप्रवाह कहा जाता है l
  • प्रतिकूल-प्रवाह - यदि नाव या तैरक धारा की विपरीत दिशा में जा रहा हो तो उसे प्रतिकूल-प्रवाह कहते हैं l
पीडीएफ फाइल preview



यह भी ध्यान दें
  • यह पोस्ट "नाव और धारा प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी" को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l


रेलगाड़ी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 18:44 1 Comment
प्रतियोगिता परीक्षाओं में रेलगाड़ी से सम्बंधित आनेक प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं l इनमें रेलगाड़ी द्वारा खंभे या पुल को पार करने में लगा समय अथवा उसकी गति या लम्बाई शामिल है l प्रतियोगिता परीक्षा में रेलगाड़ी से सम्बंधित प्रश्न प्रत्येक परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l

रेलगाड़ी और प्लेटफार्म (Train and Platform)
चालः किसी पिण्ड द्वारा इकाई समय में तय की गई दूरी को उसकी चाल कहते हैं।

चाल = दूरी/समय
दूरी = चाल × समय और
समय = दूरी/चाल



मात्रक: (Units)
समय: सेकेण्ड, मिनट, घंटा
दूरी: मीटर, किलोमीटर
चाल: किमी/घंटा, मीटर/सेकेण्ड

इकाइयों का रूपांतरण:
1 किमी/घंटा = 5/18 मीटर/सेकेण्ड
1 मीटर/सेकेण्ड = 18/5 किमी/घंटा
1 किमी/घंटा = 5/8 मील/घंटा
रेलगाड़ी सम्न्बधित पीडीएफ फाइल


यह भी ध्यान दें
  • यह "रेलगाड़ी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी" पोस्ट को फेसबुक पर शेयर जरुर करें l


पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 17:49 Add Comment
पाइप टंकी से सम्बंधित प्रश्न लगभग सभी तरह की सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एसएससी के प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य आया करते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर की पीडीएफ फाइल इस पोस्ट में दी गई है l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर के आप आसानी से सीख सकते हैं की किस तरह से इन से सम्बंधित प्रश्नों को हल कर सकते हैं l

नल और टंकी सम्बंधित हल करने के उपयोगी नियम
नल और टंकी सम्बंधित प्रश्न समय और कार्य के नियम के जैसे ही होते है। टंकी को भरने के लिए पाइप को टंकी से जोड़ा जाता है, टंकी को भरने वाले को पाइप कहा जाता है तथा टंकी को खाली करने के लिए जिस पाइप का प्रयोग किया जाता है उस पाइप को निकासी पाइप कहा जाता है l
पाइप और टंकी पीडीएफ फाइल प्रश्न उत्तर
प्रश्नों को हल करने की संक्षिप्त विधि :
  • यदि कोई पाइप किसी टंकी को A घंटे में भरता हो तो 1 घंटे में भरा गया हिस्सा = 1/A
  • यदि पाइप-A, पाइप-B से X गुना बड़ा हो तब पाइप-A, पाइप-B की अपेक्षा, टंकी को भरने में 1/xth समय लेगा।
यह भी जरुर देखें

परीक्षा में कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं उदाहरण स्वरुप. यदि पाइप-A, 100 लीटर की टंकी को भरने में 4 घंटे का समय लेता है तो पाइप-B जो कि दोगुने आकार का है, उस टंकी कोे कितने समय में खाली करेगा?
हल: चूँकि पाइप-B दोगुने आकार का है, इसलिए यह पाइप-A की अपेक्षा आधे समय में टंकी को खाली करेगा।
इस प्रकार 1/2*4 = 2 घंटे
पाइप और टंकी PDF फाइल preview



यह भी ध्यान दें
  • यह "पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी" पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l


जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर PDF फाइल हिंदी में फ्री डाउनलोड

Sumit Dubey 01:37 Add Comment
जनवरी 2019 की करने अफेयर्स पीडीएफ फाइल में 2018 के सभी सम-समायिक घटनाओ का विवरण दिया गया है, यह पीडीएफ फाइल वर्ष 2019 में होने वाली सरकारी नौकरी की परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है क्यूकि अधिकतर प्रश्न उत्तर जनवरी 2019 के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे l जनवरी 2019 के करेंट अफेयर्स पीडीएफ फाइल में उपलप्ध  है जैसे :   सामायिक घटनाएँ,  विदेश की घटनाएँ, राज्य सम्बंधित घटनाएँ, यात्रा और परिवहन, देश-रक्षा - सुरक्षा, महत्वपूर्ण व्यक्ति,  व्यक्तियों की नियुक्तियाँ इस्तीफे, पत्रिकाओ के रिकॉर्ड ज्ञान - विज्ञान, महत्वपूर्ण तिथि व दिवस, सम्मान आवंटन,  चर्चित व्यक्ति, गठित आयोग, महत्वपूर्ण स्थल, प्रकृतिक घटना विवाद, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बंधित घटनाएँ, योजनाएँ और परियोजनाए, चर्चित पुस्तकें, राष्ट्रीय पुरस्कार, खेल सम्बंधित घटनाएँ, समिति का ब्योरा तथा विभिन्न प्रकार के परीक्षा के लिए समसमायिक घटना के प्रश्न और उत्तर दिसम्बर 2018 PDF में सम्मिलित हैं l
जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स


यह भी जरुर देखें ↓ पीडीएफ फाइल साइज़ : 2 mb
कुल पेज : 62

याद रखें कोड : papagk0119ca
यह भी ध्यान दें
  • यह जनवरी 2019 करेंट अफेयर्स प्रश्न उत्तर PDF फाइल पोस्ट को शेयर अवश्य करें l

गेस्ट पोस्ट लिखें PapaGK.com पर

Sumit Dubey 22:41 1 Comment
हेल्लो दोस्तों, आपके द्वारा हमारी वेबसाइट PapaGK.com पर गेस्ट पोस्ट आमंत्रित किए जाते हैं, गेस्ट पोस्ट के जरिए आप अपने ज्ञान को लाखों लोगो तक पहुंचा सकते हैं l आप गेस्ट पोस्ट सरकारी नौकरी की तैयारी से सम्बंधित किसी भी विषय पर गेस्ट पोस्ट लिख सकते हैं l
गेस्ट पोस्ट
"गेस्ट पोस्ट" क्या होता है ?
जब कोई व्यक्ति किसी विषय पर पोस्ट लिखकर किसी वेबसाइट पर Publish करने को "गेस्ट पोस्ट" कहते हैं l गेस्ट पोस्ट में आपके द्वारा लिखे गए पोस्ट में आपके अनुसार आपका नाम, आपकी वेबसाइट का नाम, YouTube चैनल लिंक, फेसबुक लिंक आदि दिए जाते हैं l

"गेस्ट पोस्ट" करने के फायदे ?
यदि आप हमारी वेबसाइट PapaGK.com पर "गेस्ट पोस्ट" लिखना चाहते हैं तो आपके द्वारा लिखे पोस्ट लाखों लोगो तक पहुंचेगी तथा अपके ज्ञान का टेलेंट पूरी दुनिया देख सकती है, यदि आप चाहे तो आपके नाम व अपनी फोटो भी पोस्ट के साथ Publish कर सकते हैं l यदि आप वेबसाइट Owner, YouTube चैनल Creator हो तो आपके पोस्ट के साथ आपके लिंक को भी Publish किया जाएगा जिससे आपके लिए वेबसाइट या यूटूब ट्रैफिक बढ़ेगा l



गेस्ट पोस्ट कैसे लिखें ?
  • हमारी वेबसाइट PapaGK.com पर सिर्फ हिंदी भाषा में गेस्ट पोस्ट स्वीकार की जाती हैं l
  • सरकारी नौकरी की तैयारी से सम्बंधित Study Material या सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए टिप्स सम्बंधित गेस्ट पोस्ट स्वीकार्य किए जाते हैं l  उदाहरण के लिए, किसी टॉपिक पर one liner सामान्य ज्ञान, Paragraph type सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स से सम्बंधित टॉपिक पर, सरकारी नौकरी की तैयारी सम्बंधित टिप्स आदि l
  • एक गेस्ट पोस्ट में कम से कम 600 Word होने चाहिए, अधिकतम word की कोई सीमा नहीं हैं l
  • यदि आवश्यकता हो तो फोटो भी पोस्ट में डाल सकते हैं l
  • पोस्ट को Notepad, MS-Word, Text फाइल में या Email में लिख कर हमें contact@papagk.com पर Email करे या यहाँ क्लिक कर के Submit करें l
  • "गेस्ट पोस्ट" भेजते वक्त ईमेल में subject "Gest Post" लिखें तथा अपना नाम, राज्य का नाम, ईमेल id, मोबाइल नंबर आदि जरुर दें l
  • गेस्ट पोस्ट स्वीकार्य होने पर आपको ईमेल भेंज दिया जाएगा l
  • गेस्ट पोस्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल पूछने के लिए हमे ईमेल करे contact@papagk.com या हमसे संपर्क करें l
गेस्ट पोस्ट लिखने के नियम
  • पोस्ट किसी भी वेबसाइट या किताब के द्वारा कॉपी की गई पोस्ट मान्य नहीं होगी l अगर आप किसी वेबसाइट या किताब से कॉपी कर के पोस्ट हमे भेजते हैं तो हम उस पोस्ट को Publish नहीं करेंगे तथा आपको सूचित कर दिया जाएगा l
  • पोस्ट केवल सरकारी नौकरी की तैयारी करने की शिक्षा से सम्बंधित होनी चाहिए l
  • पोस्ट को PDF फाइल या Image में स्वीकार्य नहीं किया जाएगा l
  • आपके अनुमति के बिना आपकी निजी जानकारी Publish नहीं किया जाएगा l
  • किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक विषय-वास्तु या लिंक हटाने का अधिकार PapaGK.com रखता है l
  • गेस्ट पोस्ट पब्लिश करने के बाद यदि आप चाहते है कि नाम, लिंक इत्यादि में बदलाव तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं l
  • आपके द्वारा भेजे गए गेस्ट पोस्ट में किसी भी प्रकार का बदलाव करने का अधिकार PapaGK.com रखता है l
This page updated on 15/05/2019