कैलंडर रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 12:43 1 Comment
कैलंडर से सम्बंधित प्रश्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l कैलंडर से सम्बंधित प्रश्न अधिकतर रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l सामान्य तौर पे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में कैलंडर के प्रश्न पूछे जाते हैं l कैलंडर के रीजनिंग के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, इस रीजनिंग के विषय में कैलंडर के प्रश्न आपके अछे नंबर लेन में मदद अवश्य करते हैं बशर्ते आप कैलंडर के रीजनिंग को अछे से अध्धयन करे l इस पोस्ट में हमने कैलंडर के प्रश्नों को किस तरह से हल कर सकते हैं व किस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परिषाओं में पूछे जाते हैं यह सभी कैलंडर के विषय में सम्पूर्ण अध्धयन किया गया है l
कैलंडर रीजनिंग के पीडीएफ फाइल

कैलंडर के प्रश्नों को हल करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :
  • विश्व में सर्वधिक प्रचलित कैलंडर को ग्रिगेरियन कैलंडर के नाम से जाना जाता है l
  • सात दिनों से मिलकर एक सप्ताह बनता है l in दिनों के बाद ऐसे दिन जो पूर्ण सप्ताह का निर्माण नहीं करते विषम दिन या अतिरिक्त दिन कहलाते हैं l
  • विषम दिन ज्ञात करने के लिए दिए गए दिनों की संख्या यदि 7 से अधिक हो तो उसमें 7 का भाग दिया जाता है l भाग देने पर जो शेषफल आता है वही हमारे विषम दिन होते हैं l इनकी संख्या 1 से 6 तक हो सकती है l
  • एक साधारण वर्ष में कुल 7 महीने 31 दिन को होते हैं अंत : इनमें विषम दिनों की संख्या 3 होती है l ये महीने जिस वार से प्रारम्भ होते हैं उससे आगे के दो दिन बाद समाप्त होते हैं l
  • एक साधारण वर्ष में ४ महीने 30 दिन को होते है अंत : इनमें विषम दिनों की संख्या 2 होते है l ये महीने जिस वार को प्रारम्भ होते है उससे अगले दिन समाप्त होते है l
  • एक लीप वर्ष में फरवरी माह 29 दिन का होता है अंत : इसमें विषम दिनों की संख्या होती है l ये माह जिस दिन प्रारम्भ होता है उसी दिन समाप्त होते है l
  • एक साधारण वर्ष में फरवरी माह 28 दिन का होता है अंत : इसमें विषम दिनों की संख्या 0 होती है l ये माह जिस दिन प्रारम्भ होता है उससे एक दिन पहले समाप्त होता है l
  • एक साधारण वर्ष में कुल 365 दिन या 52 सप्ताह + 1 दिन होते है l अंत : ये वर्ष जिस दिन प्रारम्भ होते है उसी दिन समाप्त होते है l
  • साधारण वर्ष में 1 जनवरी को जो वार होगा है वह पुरे वर्ष में 53 वार जबकि अन्य दिन 52 वार आते हैं l
  • एक लीप वर्ष में कुल 366 दिन या 52 सप्ताह + 2 विषम दिन होते हैं अंत : ये वर्ष जिस दिन प्रारम्भ होते है उससे अगले दिन समाप्त होते है l
  • लीप वर्ष में 1 तथा 2 जनवरी को जो वार होते है वे पुरे वर्ष में 53 बार जबकि अन्य दिन 52 बार आते हैं l
  • यदि दिए गए सन के इकाई दहाई अंक में 4 का पूरा - पूरा भाग जाता है तो वर्ष लीप वार्ह्स कहलाता है l लीप वर्ष हर चौथे साल में आता है तथा लीप वर्ष के फरवरी माह में कुल 29 दिन होते है l
  • यदि दिए गया शताब्दी होता तो उसमें 4 का भाग न देकर 400 का भाग दिया जाता है तथा वह वर्ष शताब्दी लीप वर्ष कहलाता है यह हर 400 साल में एक बार आता है l जैसे 800, 1200, 2000 l

प्रश्न : यदि 5 अगस्त को शुक्रवार है तो 30 अगस्त को क्या होगा ?
हल : 5 अगस्त से 30 अगस्त के मध्य कुल दिन = 30 * 5 = 25
25, 7 से बड़ी संक्युआ अंत : इसमें 7 का भाग देने पर शेषफल 4 आता है l अब दिए गए वार शुक्रवार से 4 दिन आगे बढ़ने पर मंगलवार आएगा l अंत : 30 अगस्त को मंगलवार होगा l शुक्रवार - शनिवार - रविवार - सोमवार - मंगलवार
कैलंडर की पीडीएफ फाइल
  • कुल पेज : 9
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb


यह भी ध्यान दें
  • यह कैलंडर रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी पोस्ट को नीचे दिए शेयर के बटन पर क्लिक कर के अपने दोस्तों के whatsapp ग्रुप में शेयर करें l

रक्त सम्बन्ध रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 22:45 1 Comment
रक्त सम्बंधित से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं l रीजनिंग का यह एक महत्वपूर्ण अध्याय है l रक्त सम्बन्ध के प्रश्न में किसी भी प्रकार का रिश्ते के बारे में पूछा जाता है l किसी व्यक्ति का सम्बन्ध किसी दुसरे व्यक्ति से है तो उस सम्बन्ध को किस रिश्ते व नाम से जाना जाएगा यही इस अध्याय में प्रश्न पूछे जाते है, रिश्ते किसी से किसी का कोई भी रिश्ता हो सकता है जैसे दादा, नानी, पति, बुआ, मौसा, ननंद आदि अनेक प्रकार के रिश्ते हो सकते हैं l
रक्त सम्बन्ध रीजनिंग पीडीएफ फाइल

रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित कुछ याद रखने योग्य तथ्य:

  • जिस व्यक्ति के साथ का/की/के/से/ शब्द आते हैं उस व्यक्ति को सबसे पहले लिखना चाहिए l
  • पुरुषों के लिए (+) का चिन्ह तथा महिला के लिए (-) का चिन्ह प्रयोग करना चाहिए l
  • प्रश्नों को हल करते समय अपने आपको मध्य में रखकर दो पीढ़ी ऊपर तथा दो पीढ़ी नीचे का ध्यान रखना चाहिए l
  • प्रश्न में "एकलौता" शब्द उस रिश्ते का केवल एक व्यक्ति होने का संकेत करता है l जैसे एकलौता पुत्र का अर्थ है पुत्र तो केवल एक है पुत्री और भी हो सकती है l तथा एकलौता संतान का अर्थ है केवल एक संतान चाहे पुत्र हो या पुत्री l
  • रिश्ते के किसी भी एक पात्र को जो मुख्य पात्र हो स्वयं को मान लेना चाहिए जिस पर प्रश्न आधारित होता है और फिर बाकी पत्रों का रिश्ता अपने उपर लागु करके देख ले, एक प्रकार हल करने से प्रश्न आसानी एवं शीघ्रता से हल होता है l
  • रिश्ते को आरेख के द्वारा लिखना चाहिए जिस से कि रिश्ते को आसानी से समझ में आता है l
रक्त सम्बन्ध PDF फाइल
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb
  • कुल पेज : 6


यह भी ध्यान दें

  • यह रक्त सम्बन्ध रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l

अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स PDF फाइल

Sumit Dubey 21:42 1 Comment
अक्टूबर 2019 की करेंट अफेयर्स की इस पीडीएफ फाइल में सभी प्रकार के प्रश्न दिए गए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो यह अक्टूबर 2019 का करेंट अफेयर्स आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है l इस अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स की पीडीएफ फाइल में अनके प्रकार के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए हैं तथा उन प्रश्नों के विकल्प भी दिए गए हैं साथ ही साथ उत्तर के पूर्ण व्याख्या भी की गयी है जो कि बहुत ही महत्वपूर्ण होती है l अक्टूबर 2019 करंट अफेयर्स की इस पीडीएफ फाइल अनेक केटेगरी दी गयी है जैसे कि महत्वपूर्ण व्यक्ति, शेयर मार्किट, मोदी की विदेश यात्रा, महत्वपूर्ण तिथि व दिवस, नई खोजी गयी प्रजाति, राज्य सम्बंधित घटनाएँ, विदेश की घटनाएँ, यात्रा और परिवहन, पत्रिकाओ के रिकॉर्ड ज्ञान - विज्ञान, प्रकृतिक घटना विवाद, आतंकवादी घटनाएँ, देश-रक्षा - सुरक्षा, अन्तर्राष्ट्रीय सम्बंधित घटनाएँ, व्यक्तियों की नियुक्तियाँ इस्तीफे, देश में बाजारी उठा पटक, चर्चित व्यक्ति,राष्ट्रीय पुरस्कार, सम्मान आवंटन, गठित आयोग, महत्वपूर्ण स्थल, खेल सम्बंधित घटनाएँ, योजनाएँ और परियोजनाए, सामायिक घटनाएँ, चर्चित पुस्तकें, समिति का ब्योरा आदि यह अनेक प्रकार के विषय इस अक्टूबर 2019 करेंट अफेयर्स पीडीएफ फाइल में दिया गया है l
October 2019 current affairs pdf file in hindi


यह भी जरुर देखें ↓
October 2019 Current Affairs PDF Preview
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 2mb
  • कुल पेज : 56



याद रखें कोड : papagk1019ca
यह भी ध्यान दें
  • यह करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2019 का करेंट अफेयर्स की इस पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l