भारतीय इतिहास के Top 20 प्रश्न उत्तर 2021 के लिए परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 18:45 1 Comment
भारत के सम्पूर्ण इतिहास से सम्बंधित आजकल बहुत सारे प्रश्न हिन्दुस्तान के इतिहास से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l लगातार सभी सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत उत्तम प्रकार के प्रश्न इतिहास से सम्बंधित पूछे जाते हैं l यदि आप भारत के इतिहास से सम्बंधित प्रतियोगी तैयारी कर रहे हो तो यह सब नीचे दिए मुख्य 20 प्रश्न भारत के इतिहास से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण हैं तथा यह इतिहास के प्रश्न बार-बार सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l
top 20 questions with answer

1. किस भारतीय धर्म में 24 तीर्थकर हुए थे ?
तीर्थकर शब्द जैन धर्म से सम्बंधित है l जैन धर्म में कुल 24 तीर्थकर हुए माने जाते हैं, जिन्होंने समय- समय पर जैन धर्म का प्रचार- प्रसार किया l जैन धर्म के प्रथम तीर्थकर ऋषभदेव व अंतिम तीर्थकर महावीर स्वामी थे l
2. बुद्ध के उपदेश किस भाषा में हैं ?
महात्मा बुद्ध बौद्ध धर्म के प्रवर्तक थे l उन्होंने प्रचार के लिए जनसाधारण की भाषा पाली को अपनाया जो प्रकर्त का एक रूप थी l
3. बिम्बसार किस साम्राज्य के राजा थे ?
प्रथम मगध साम्राज्य का उत्कृष्ट ई.पू. छटवीं शताब्दी में हुआ था l इस साम्राज्य की महत्ता का वास्तविक संस्थापक बिम्बसार था l बिम्बसार हर्यक कुल से सम्बंधित था l
4. बिन्दुसार किसका पुत्र था ?
बिन्दुसार भारत का दूसरा मौर्य सम्राट था l वह चन्द्रगुप्त मौर्या का पुत्र व अशोक का पिता था l
5. चाणक्य को अन्य किस नाम से भी जाना जाता था ?
चाणक्य चन्द्रगुप्त मौर्या का प्रधानमंत्री एवं प्रधान पुरोहित था उसने अर्थशास्त्र नामक ग्रन्थ की रचना की थी l चाणक्य को इतिहास में कौटिल्य तथा विष्णुगुप्त नामों से भी जाना जाता है l
6. घटोत्कच किस साम्राज्य का राजा था ?
गुप्त राजवंश की स्थापना लगभग 275 ई. में महाराज श्रीगुप्त द्वारा की गई थी l गुप्त वंश का दूसरा शासक महाराजा घटोत्कच हुआ जो श्रीगुप्त का पुत्र था l
7. अजंता गुफाएं कहाँ पर स्थित हैं ?
अजंता तथा एलोरा की गुफाएं महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में स्थित हैं l अजंता के चित्र तकनीकी दृष्टि से विश्व में प्रथम स्थान रखते हैं l इन गुफाओं में अनेक प्रकार के फुल-पत्तियों, वृक्षों व पशु आकृति का सजावट व बुद्ध तथा बोधिसत्वों की वर्णनात्मक दृश्य के रूप में प्रयोग हुआ है l ये चित्र अधिकतर जातक कथाओं को दर्शातें हैं l
8. पहला हूण आक्रमण कब हुआ था ?
हूणों का पहला आक्रमण लगभग 458 ई. में स्कंदगुप्त के शासनकाल में हुआ l हूण स्कंदगुप्त के हाथों बुरी तरह पराजित हुए l यह आक्रमण एक धावा मात्र रहा एवं देश के ऊपर इसका कोई तात्कालिक प्रभाव नहीं पड़ा किन्तु परोक्ष रूप से इसने गुप्त साम्राज्य के पतन की गति को तेज कर दिया l
9. किस साम्राज्य को हिंदुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है ?
गुप्त राजाओं का शासनकाल प्राचीन भारतीय इतिहास के सर्वाधिक गौरवशाली युग का प्रतिनिधित्व करता है l वस्तुतः इस समय सभ्यता और संस्कृति के प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति हुई तथा भारतीय संस्कृति के विकास को पूर्णता प्राप्त हुई l गुप्त युग की सर्तोमुखी प्रगति को देखते हुए विध्दानों ने इस काल को हिन्दू संस्कृति के स्वर्णयुग अथवा क्लासिकल युग की संज्ञा से अभिहित किया है l
10. सूर्य मंदिर किस राज्य में स्थित है ?
पुरी उड़ीसा स्थित कोणार्क का विशाल सूर्य देव का मंदिर नरसिंह देववर्मन प्रथम चोडगंग ने बनवाया था l यह मंदिर 13वीं शताब्दी का है एवं यह अपनी विशिष्ट शैली के लिए प्रसिद्ध है l कोणार्क के सूर्य मंदिर को काला पैगोडा भी कहा जाता है l
नीचे दी गई पोस्ट को भी जरुर देखें


11. पाल साम्राज्य का प्रथम शासक कौन था ?
पाल वंश का शासक गोपाल था l वह बौद्ध मतानुयायी था तथा नालंदा में उसने एक विहार का निर्माण करवाया था गोपाल ने लगभग 750- 770 ई. तक शासन किया था l
12. दिल्ली शहर की स्थापना किसने की ?
दिल्ली की स्थापना तौमर वंश के राजाओं द्वारा की गई थी l इन्होंने दिल्ली के पहले शहर लाल कोट की स्थापना की थी l इसके उपरांत सात और शहर बसाए गए l ये हैं - सीरी, फिरोजाबाद, तुगलकाबाद दीनपनाह, रायपिथौरा, एवं शाहजहांनाबाद l
13. पृथ्वीराज चौहान के पिता कौन थे ?
सोमेश्वर चौहान के पश्चात् उसका पुत्र पृथ्वीराज चौहान वंश का सबसे प्रसिद्ध शासक हुआ l इसे पृथवीराज त्रितीय भी कहा जाता है l कथाओं में उसे रायपिथौरा कहा गया है l प्रसिद्ध कवि चंदबरदाई उसकी राज सभा में निवास करता था जिसने पृथ्वीराज रासो नामक महाकाव्य की रचना की थी l
14. खुजराहों का स्मारक समूह किस राजवंश से सम्बंधित है ?
चंदेल राजाओं का शासनकाल कला की उन्नति के लिए अत्यधिक प्रसिद्ध है l इस युग की कला का प्रसिद्ध उदाहारण खजुराहो (छात्ररपुर, मध्य प्रदेश) है l खजुराहो में लगभग 30 मंदिर हैं जो विष्णु, शिव एवं जैन तीर्थकरों की उपासना में निर्मित कराए गए हैं l मंदिरों में कंदरिया महादेव का मंदिर सर्वाधिक प्रसिद्ध है l
15. दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक कौन था ?
भारत में मुस्लिम शासन की शुरुआत 1206 ई. में कुतुबुदीन ऐबक के राज्यरोहण से माना जाता है l ऐबक ने कभी भी 'सुल्तान की उपाधि धारण नहीं की l इसने लाहौर से ही शासन किया था l दिल्ली से शासन करने वाला तथा दिल्ली को अपनी राजधानी बनाने वाला पहला मुस्लिम इल्तुतमिश था l प्रायः इल्तुतमिश को ही दिल्ली का पहला मुस्लिम शासक माना जाता है l
यदि आपको सरकारी नौकरी की तैयारी से सम्बंधित हिंदी भाषा के नोट्स पीडीएफ फाइल चाहिए तो हमारी वेबसाइट www.PapaGK.com पर सभी प्रकार के नोट्स पीडीएफ फाइल उपलब्ध हैं l
16. चाँदी का सिक्का 'टंका' किसने चलाया था ?
सल्तनत कालीन दो प्रमुख मुद्राएँ हैं - जीतल तथा टंका l इल्तुतमिश पहला तुर्क शासक था, जिसने शुद्ध अरबी सिक्के चलाए l मुद्रा प्रणाली में उसका योगदान दिल्ली सलतनत के शासकों में सर्वाधिक है क्योंकि उसी ने दो प्रमुख सिक्के यानी चाँदी का टंका तथा तांम्बे का जीतल प्रचलित किया था l
17. तालीकोट के युद्ध के समय विजयनगर साम्राज्य में कौन-से राजवंश का राजा था ?
23 जनवरी, 1565 में तालीकोट के प्रसिद्ध युद्ध में बहमनी राज्यों की संयुक्त सेनाओं ने विजयनगर को पराजित किया l इस संयुक्त सेना में केवल बरार शामिल नहीं था l तालीकोट युद्ध के पश्चात् विजयनगर साम्राज्य का पतन हो गया l तालीकोट के युद्ध के समय विजयनगर पर तुलुव वंश के शासक सदाशिव राय का शासन था l लेकिन वास्तविक शक्ति उसके मंत्री रामराय के हांथो में थी l रामराय एक योग्य शासक था l उसने बहमनी राज्यों के मुस्लिम शासकों के मध्य फूट डालने का प्रयास किया लेकिन असफल हुआ था l
18. प्रसिद्ध हवा महल किसने बनवाया तथा यह कहाँ स्थित है ?
राजस्थान राज्य की राजधानी जयपुर की पहचान माना जाने वाला हवा महल पांच मंजिला भवन है l इसका निर्माण कछवाहा वंश के सवाई महाराजा प्रताप सिंह द्वारा 1799 ई. में कराया गया था लाल चंद उस्ता इसके वास्तुकार थे l यह मूल रूप से शाही परिवार की महिलाओं को शहर के दैनिक जीवन तथा जलसों को देखने के लिए बनाया गया था l
19. पानीपत की लड़ाई में, बाबर ने किसकी सेना का सामना किया था ?
पानीपत का पहला युद्ध 21 अप्रैल 1526 को बाबर एवं इब्राहिम लोदी के बीच हुआ l बाबर के पास विशिष्ट सुविधाएँ थी l उसके तोपखाने ने युद्ध में आश्चर्यजनक कार्य किया l इब्राहिम लोदी की सेना संख्या में अधिक होते हुए भी पराजित हुई एवं इब्राहिम लोदी रणक्षेत्र में मारा गया फलस्वरूप दिल्ली एवं आगरा पर बाबर का धिकार हो गया l 27 अप्रैल 1526 को बाबर ने अपने आप को बादशाह घोषित कर भारत में मुगल साम्राज्य की नीवं राखी l
20. भारत में मनसबदारी प्रथा किसने शुरुआत की ?
मुगल मनसबदारी प्रणाली मध्य एशिया से ली गई थी l इस प्रकार का सैन्य विभाजन चंगेज खान के नेतृत्व में मंगोल सेना ने किया था l अकबर द्वारा 1575 ई.में प्रारम्भ मनसबदारी व्यवस्था दशमलव प्रणाली पर आधारित थी l

यह भी ध्यान दें
  • यह भारतीय इतिहास के Top 20 प्रश्न वर्ष 2020 के लिए परीक्षा उपयोगी पोस्ट को नीचे दिए शेयर वाले बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l

शिक्षा विज्ञान (Pedagogy) मनोविज्ञान सिध्दांत Hand Written PDF फाइल

Sumit Dubey 12:35 Add Comment
शिक्षा विज्ञान की यानि Pedagogy की मनोविज्ञान सिध्दांत पीडीएफ फाइल दी गई है l सरकारी नौकरी विशेष तौर पर UPSC, B.ed की परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी है l इस पीडीएफ फाइल के द्वारा आप सभी प्रकार की सरकरी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं l यह मनोविज्ञान सिध्दांत अनेक विज्ञानिकों के सिध्दांतों के बारे में बताया गया है l

इस पीडीएफ फाइल में यह सब मुख्यतौर पर बताया गया है :-
  • अनुकूलित अनुक्रिया सिध्दांत
  • क्रिया प्रसुत अनुबंधन सिध्दांत
  • कोहलर का अन्त दृष्टि या सूझ का सिद्धांत
  • अल्वर्ट बन्दुरा का सामाजिक अधिगम सिध्दांत
  • पुनर्बलन का सिध्दांत / हल का सिध्दांत
  • थार्नडाइक के सिखने के नियम
  • जीन पियाजे का संज्ञानवादी सिध्दांत
  • प्रमुख विधियों के प्रतिपादक आदि l
pedagogy hand written pdf file in Hindi

Pedagogy Hand Written PDF File Preview
  • कुल पेज : 8
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb


यह भी ध्यान दें
  • यह शिक्षा विज्ञान (Pedagogy) मनोविज्ञान सिध्दांत Hand Written PDF फाइल पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर whatsapp शेयर के बटन पर क्लिक कर के अपने सभी ग्रुप में शेयर करें l

सरलीकरण Aptitude मन की गणित PDF फाइल

Sumit Dubey 12:02 Add Comment
सरलीकरण से सम्बंधित संख्यात्मक प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l यदि आप सरलीकरण से सम्बंधित प्रश्नों को हल जल्द से जल्द हल करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें जिससे सरलीकरण से सम्बंधित प्रश्नों को आप बहुत ही आसानी से हल कर सकते हैं l सरलीकरण के प्रश्नों संख्यात्मक की केटेगरी में पूछे जाते हैं l सरलीकरण के प्रश्न उत्तर की पीडीएफ फाइल में सरलीकरण से सम्बंधित जो प्रश्न परीक्षाओं में पूछे जाने की अधिक संबावना होती है उन सभी प्रश्नों को हमने इस पीडीएफ फाइल में बताया गया है l
सरलीकरण aptitude मन की गणित पीडीएफ फाइल

सरलीकरण की पीडीएफ फाइल Preview
  • कुल पेज : 38
  • पीडीएफ फाइल साइज : 1 mb


यह भी ध्यान दें
  • यह "सरलीकरण Aptitude मन की गणित PDF फाइल" पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l

घडी समय रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 11:47 Add Comment
घडी से सम्बंधित भिन्न-भिन्न प्रकार के प्रश्न सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं l यदि आप सरकारी नौकरी की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो तो घडी से सम्बंधित प्रश्नों की भी तैयारी जरुर करें क्योंकि घडी से सम्बंधित प्रश्न रीजनिंग की काटेगोरी में घडी के बारे में सवाल पूछे जाते हैं l हमने इस पोस्ट में घडी से सम्बंधित महत्वपूर्ण PDF फाइल दी है जिसे आप नीचे से डाउनलोड कर सकते हैं l
ghadi ki reasoning pdf file in Hindi

घडी से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण तथ्य
  • घडी में अंक से दुसरे अंक के मध्य 30 डिग्री का अंतर होता है l
  • घडी की मिनट की सुई एक अंक से दुसरे अंक तक पहुँचने में 5 मिनट का समय लेती है l
  • घडी की दोनों सुइयां हर एक घंटे में एक बार एक-दुसरे के ऊपर की स्थित में होती हैं लेकिन 12 घंटे में यह स्थित 11 बार व 24 घंटे में 22 बार होती है l क्योंकि 12 से 1 के मध्य एक-दुसरे के ऊपर की स्थित नहीं होती l
  • घडी की दोनों सुईयां हर एक घंटे में एक बार 180 डिग्री का कोण (विपरीत) की स्थित में होती हैं किन्तु 12 घंटे में यह स्थित 11 बार व 24 घंटे में 22 बार होती है l क्योंकि 6 से 7 के मध्य विपरीत स्थिति नहीं होती l
  • घडी की दोनों सुइयां हर एक घंटे में दो बार 90 डिग्री का कोण (समकोण) की स्थिति में होती है लेकिन 12 घंटे में यह स्थिति 22 बार तथा 24 घंटे में 44 बार होती है l क्योंकि 3 से 4 के मध्य व 9 से 10 के मध्य समकोण सिर्फ एक बार ही बनता है l
  • यदि कोई भी निश्चित समय (सिर्फ घंटे) देकर दोनों सुइयों के मध्य कोण निकलना हो तो दिए गए समय को 30 से गुना कर दिया जाता है क्योंकि घडी में एक अंक से दुसरे अंक के मध्य हमेशा 30 डिग्री का कोण होता है l
घडी की PDF फाइल preview
  • PDF फाइल साइज़ : 1 
  • कुल पेज : 7


यह भी ध्यान दें
  • यह घडी परिक्षण रीजनिंग की PDF फाइल परीक्षा उपयोगी पोस्ट को अपने फेसबुक पर शेयर जरुर करें l

मार्च 2020 करेंट अफेयर्स PDF फाइल फ्री डाउनलोड करें

Sumit Dubey 22:10 Add Comment
मार्च 2020 की करेंट अफेयर्स की पीडीएफ फाइल हमने इस पोस्ट में दी है l यह करेंट अफेयर्स की पीडीएफ फाइल सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए उपयोगी है l प्रतियोगिता परीक्षाओं में मार्च 2020 की करेंट अफेयर्स पूछे जा सकते हैं l मार्च 2020 की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए हरे रंग को बटन को क्लिक कर के मार्च 2020 करेंट अफेयर्स की पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें l
current affairs march 2020 in Hindi PDF file


यह भी जरुर देखें ↓
मार्च करेंट अफेयर्स 2020
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb
  • कुल पेज : 58



याद रखें कोड : papagk0320ca
यह भी ध्यान दें
  • यह करेंट अफेयर्स मार्च 2020 का करेंट अफेयर्स की इस पोस्ट को नीचे दिए गए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l