नवीन राज्यों का गठन का सामान्य ज्ञान PDF फाइल

राज्यों का सामान्य ज्ञान की पीडीएफ फाइल इस पोस्ट में हम दे रहे हैं l राज्यों का गठन कब और कैसे किया गया था, इस बारे में सामान्य ज्ञान की पीडीएफ फाइल दी गयी है l राज्यों के गठन के बारे में सामान्य ज्ञान जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं l राज्यों के गठन के बारे में यह पीडीएफ फाइल आपको बहुत कुछ बताती है जो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है l

  • हैदराबाद के स्वतंत्रता राज्य का संस्थापक निजामुल मुल्क था l
  • 18वी शताब्दी के राजपूतों में दो प्रमुख राज्य मारवाड़ जयपुर थे l
  • दिल्ली, मथुरा तथा आगरा के सीमावर्ती क्षेत्रों में खेती करने वाले जमीदार जाट थे l
  • औरंगजेब की नीतियों का विरोध सर्वप्रथम गोकुल ने 1669 ई. में किया l
  • अम्रतसर की संधि’ चार्ल्स मेत्कोफ़ एवं रंजित सिंह के बीच 1809 में हुई l
  • 18वी शताब्दी में मैसूर का रजा चिक्का कृष्णराज था l
  • 1701 ई. में औरंगजेब ने मुर्शिदकुली खां को बंगाल का सुवेदार नियुक्त किया l
  • जयपुर शहर के वास्तुविद विधाधर चक्रवाती थे l
  • पंजाब के सुप्रसिद्ध प्रेममहाकाव्य ‘हीर राँझा’ की रचना वारिस शाह ने की l
  • सिख वंश के अंतिम रजा दिलीप सिंह की मृत्यु 1893 ई. में पेरिस में हुए थी l
  • प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का गवर्नर रोजर ड्रेक था l
bharat ke rajyon ka gathan
नवीन राज्य व युद्ध की pdf फाइल
  • पीडीएफ फाइल साइज़ :7 mb
  • कुल पेज :25



यह भी ध्यान दें

  • यह “नवीन राज्यों का गठन का सामान्य ज्ञान PDF फाइल” पोस्ट को नीचे दिए शेयर के बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top