समय काम मजदूरी से सम्बंधित सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में ये विषय से सम्बंधित प्रश्नों पूछे जाते हैं l समय – काम से सम्बन्धित प्रश्नों को पूछ कर विद्यार्थियों के सामान्य गणित की परीक्षा ली जाती है l समय काम मजदूरी के प्रश्नों को हल करने के लिए परीक्षाओं में कम ही समय दिया जाता है जिस की वजह से बहुत से छात्र इस विषय के प्रश्नों को परिक्षओं में करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं l लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब हम इस पोस्ट में एक ऐसी पीडीएफ फाइल दे रहे हैं जिसमे समय, काम व मजदूरी के प्रश्नों को हल सिर्फ कुछ ही सेकंडो में कर सकते हैं l