हमारी वेबसाइट PapaGK पर सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए सामान्य ज्ञान , मासिक करेंट अफेयर्स, मैगज़ीन, संख्यात्मक योग्यता, रीजनिंग और प्रश्न पत्र उपलब्ध किए जाते हैं जिस की सहायता से सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए मददगार साबित होती हैं l सभी पीडीएफ (PDF) फाइल गूगल ड्राइव में सेव की जाती हैं l सभी लेख हिंदी में लिखे जातें हैं l यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें l
सामान्य ज्ञान
सामान्य ज्ञान हमारी वेबसाइट पर हिंदी में लिखा जाता है l सरकारी नौकरी की आगामी परीक्षाओं में जिस तरह के प्रश्न पूछे जाने की सम्भावना होती है उन्ही प्रश्नों को पोस्ट किया जाता है l प्रश्न तथा उत्तर one liner होते हैं जिस से reader को प्रश्नों के उत्तर पूर्ण रूप से समझ सकें l
मासिक करेंट अफेयर्स
हर महीने का करेंट अफेयर्स हिंदी भाषा में पीडीएफ (PDF) फाइल में बनाया जाता है, जिस से हर कोई ऑफलाइन होने पर भी पढ़ सके और करेंट अफेयर्स के वेब पेज पर मुख्य करेंट अफेयर्स पॉइंट भी लिखें जाते हैं l
प्रश्न पत्र
सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में जो प्रश्न पत्र हो चुके हैं उन्हें हमारी वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल बना के या third party से ले कर हमारी वेबसाइट PapaGK पर डाला जाता है l
लेखक के बारे में
मेरा नाम सुमित दुबे है PapaGK.com का CEO व Owner हूँ l मैं भारत की राजधानी दिल्ली में रहता हूँ l मुझे सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए हिंदी में सामान्य ज्ञान तथा मासिक करेंट अफेयर्स लिखना अच्छा लगता है l
Last updated : July 2025
PapaGK since : August 2017