उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल 22 मई 2017 उत्तर सहित Question Paper

उत्तराखंड राज्यस्व डिपार्टमेंट

  • आवेदन आरंभ : 23 दिसम्बर 2015
  • पोस्ट : लेखपाल और पटवारी
  • कुल पोस्ट : 464
  • आवेदन शुल्क : सामान्य वर्ग : Rs. 300/-  SC/ST : Rs. 150/-
  • परीक्षा तिथि : 22 मई 2017
  • कुल प्रश्न : 200
  • प्रश्न पत्र उत्तर : उपलब्ध
  • प्रश्न पत्र PDF फाइल साइज़ : 2 mb
uttrakhand or patwari or lekhpal
यह भी ध्यान दें ↓

उत्तराखंड पटवारी और लेखपाल प्रश्न पत्र के मत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर
6. भारतीय मानक समय का निर्धारण किस देशांतर से होता है? -82.5 पूर्व
7. ‘पाक जल संधि’ का सम्बन्ध है – भारत और श्रीलंका
9. कौनसा ओपरेशन ‘उत्तराखंड’ से सम्बंधित है ? -ओपरेशन सूर्य हॉप
10. कौन-सा शहर काँच कुटीर उध्योग के लिए प्रसिद है ? -वाराणसी
32. अलकनंदा और …… नदी का संगम प्रयाग में होता है -मंदकिनी
35. रहस्यमयी झील के रूप में भी जाना जाता है -रूप कुंद
37. कंप्यूटर शब्दावली में BCD है -Binary coded decimal
42. कॉम्पैक्ट डिस्क में कौनसी तकनीक का इस्तेमाल होता है -लेजर
44. उत्तराखंड के गाँधी के नाम से जाना जाता है -इंद्रमणि बदोनी
53. किस को उत्तराखंड का ‘उबलता ताल’ कहा जाता है -बाया ताल
58. ‘गदर पार्टी’ का संस्थापक कौन था -लाला हरदयाल
61. अंग्रेजो में कौन था जिसने सर्वप्रथम भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद किया था -चार्ल्स विकिल्स
62. लिंगराज मंदिर कहाँ अवस्थित है -भुवनेश्वर
77. RDX का एक अन्य नाम है -साइक्लोनाइट
85. किसने ‘अयोध्या : 6 दिसम्बर, 1992’ नामक पुस्तक लिखी ? -पी. वी. नरसिघ राव
83. भारत के उच्चतम न्यायलय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति निहित है – संसद
116. उत्तराखंड के प्रधम राज्यपाल थे -सुरजीत सिंह बरनाला
149. किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारतरत्न से सम्मानित किया गया – खान अब्दुल गफ्फार खां
प्रश्न पत्र Preview

credit : success mirror patrika



ध्यान दें
  • यह प्रश्न पत्र को नीचे दिए बटन से फेसबुक, ट्विटर आदि पर जरुर शेयर करें l
  • यदि प्रश्न पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें नीचे कमेंट कर के जरुर बताए l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top