दिल्ली का सामान्य ज्ञान परीक्षा उपयोगी

दिल्ली का सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए

  • जनगणना 2011 के अनुसार दिल्ली का लिंगानुपात कितना है – 868
  • दिल्ली की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर 2001 – 2011 के अनुसार कितनी है – 21.2%
  • दिल्ली में 2011 जनगणना के अनुसार सर्वधिक जनसंख्या वाला जिला कौन सा है – उत्तर-पश्चिम
  • दिल्ली में कुल ग्रामीण जनसंख्या ( जनसंख्या 2011 के अनुसार) है – 4,19,319
  • साक्षरता डॉ के आधार पर दिल्ली का स्थान देश के राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशो में है – 6 व
  • वर्ष 1966 में दिल्ली के श्रीनिवासपुरी से प्राप्त शिलालेख किस काल का निर्धारित किया गया है – मौर्य कल
  • पहली बार दिल्ली में कहाँ से कहाँ तक दिल्ली मेट्रो चली थी – शाहदरा से तिस हजारी तक
यह भी जरुर देखें ↓

दिल्ली के सल्तनतकालीन शासको के सन्दर्भ में सामान्य ज्ञान

  • किसका मकबरा सल्तनतकालीन पहला एसा मकबरा है, जिसमे शुध्द इस्लामी शैली वाले ‘मेहराब’ का प्रयोग किता गया है – बलबन
  • किस शासक ने सर्वप्रथम दिल्ली को राजधानी बनाया था – इल्तुतमिश
  • दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान कौन था, जिसने स्थायी सेना का निर्माण किया – अलाउद्दीन खिलजी
  • किस शासक ने दिल्ली में रोहतासगढ़ का किला बनवाया, जो पुराना किला के नाम से प्रसिद्ध है – शेरशाह
  • उतर्वारती मुगल स्थापत्य का सबसे बेहतरीन निर्माण सफ्तारजंग का मकबरा का पर है – दिल्ली
  • किस शासक ने दिल्ली से अपनी राजधानी स्थानांतरित कर आगरा को राजधानी बनाया था – सिकन्दर लोदी
  • किस सिख गुरु की हत्या ओरंगजेब ने दिल्ली में करवा दी थी – गुरु तेगबहादुर सिघं
  • तोमर शासको ने कब दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया – 736 ई.
  • चंदरबरदाई ने किसे ‘पृथ्वीराज रासो’ में दिल्ली का वास्तविक संस्थापक मन है – अनंगपाल-ll
  • अलाई दरवाजा का निर्माण किस शासक ने करवाया था – अलाउद्दीन खिलजी
  • दिल्ली सल्तनत का कौन सा शासक ‘लाख्बख्श ‘ के नाम से विख्यात है – कुबुबुद्दीन ऐबक
  • दिल्ली के किस शासक ने स्वयं को ‘जनता का चरवाह’ कहा था – अलाउद्दीन खिलजी
  • शेरशाह ने किस मुगल शासक को पराजित कर दिल्ली की सत्ता को हासिल किया – हुमायूँ
delhi ka samanya gyan hindi me pariksha upyogi

यह भी जरुर देखें ↓


ब्रिटीश शासनकाल में दिल्ली का सामान्य ज्ञान

  • प्रथम विश्व युद्ध में भारतीय सेना के 90,000 शहीद हुए जवानों की याद में बना इंडिया गेट कब बनकर तैयार हुआ था – वर्ष 1931 में
  • लुटियंस द्वारा डिज़ाइन की गई ‘लुटियंस दिल्ली’ का उद्घाटन 13 फरवरी 1931 को किस वायसराय ने किया था – लार्ड इर्विन
  • मेरठ के विद्रोही सैनिको ने किस दिन दिल्ली में प्रवेश कर ‘सैन्य परिषद’ का गठन किया – 11 मई 1857
  • ब्रिटिश सेना ने किस दिन पुनः दिली पर अधिकार कायम किया – 20 दिसम्बर 1857 में
  • कब ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्रज्ञ घोषित करने के लिए ‘दिल्ली दरबार’ का आयोजन किया गया – 1876
यह भी ध्यान दें ↓

  • यह सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में पूछे जाने की सम्भावना है उन्ही प्रश्नों को सम्मलित किया गया है l
  • यह दिल्ली का सामान्य ज्ञान को नीचे Facebok, Whatsapp के बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
  • यह दिल्ली का सामान्य ज्ञान भविष्य में Update होता रहेगा l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top