रक्त सम्बंधित से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं l रीजनिंग का यह एक महत्वपूर्ण अध्याय है l रक्त सम्बन्ध के प्रश्न में किसी भी प्रकार का रिश्ते के बारे में पूछा जाता है l किसी व्यक्ति का सम्बन्ध किसी दुसरे व्यक्ति से है तो उस सम्बन्ध को किस रिश्ते व नाम से जाना जाएगा यही इस अध्याय में प्रश्न पूछे जाते है, रिश्ते किसी से किसी का कोई भी रिश्ता हो सकता है जैसे दादा, नानी, पति, बुआ, मौसा, ननंद आदि अनेक प्रकार के रिश्ते हो सकते हैं l

रक्त सम्बन्ध से सम्बंधित कुछ याद रखने योग्य तथ्य:
- जिस व्यक्ति के साथ का/की/के/से/ शब्द आते हैं उस व्यक्ति को सबसे पहले लिखना चाहिए l
- पुरुषों के लिए (+) का चिन्ह तथा महिला के लिए (-) का चिन्ह प्रयोग करना चाहिए l
- प्रश्नों को हल करते समय अपने आपको मध्य में रखकर दो पीढ़ी ऊपर तथा दो पीढ़ी नीचे का ध्यान रखना चाहिए l
- प्रश्न में "एकलौता" शब्द उस रिश्ते का केवल एक व्यक्ति होने का संकेत करता है l जैसे एकलौता पुत्र का अर्थ है पुत्र तो केवल एक है पुत्री और भी हो सकती है l तथा एकलौता संतान का अर्थ है केवल एक संतान चाहे पुत्र हो या पुत्री l
- रिश्ते के किसी भी एक पात्र को जो मुख्य पात्र हो स्वयं को मान लेना चाहिए जिस पर प्रश्न आधारित होता है और फिर बाकी पत्रों का रिश्ता अपने उपर लागु करके देख ले, एक प्रकार हल करने से प्रश्न आसानी एवं शीघ्रता से हल होता है l
- रिश्ते को आरेख के द्वारा लिखना चाहिए जिस से कि रिश्ते को आसानी से समझ में आता है l
रक्त सम्बन्ध PDF फाइल
You can comment here...We will reply shortly...