Top 10 Indian History Objective Questions & Answers in Hindi

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हो तो इन टॉप 10 भारत के इतिहास के प्रश्न को जरुर याद कर लें क्योंकि इन प्रश्नों में से ही आपके प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न अवश्य ही पूछे जाते हैं तथा आगे भविष्य में भी पूछे जाते रहेंगे l हमने इस पोस्ट में 10 चुनिन्दा भारत के इतिहास के प्रश्नों को शामिल किया है यह प्रश्न आपके परीक्षाओं में जरुर-जरुर पूछे जा सकते हैं l
top 10 indian history questions and answers

 Question No. 1 
किसने गुरिल्ला युद्ध प्रारम्भ किया था ?
शिवाजी की अभिनव सैन्य रणनीति विशेष रूप से उल्लेखनीय है, उन्होंने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों का अविष्कार किया था l जिन्हें शिव युत्र या गामिनी कावा कहते हैं l यह भूगोल, गति और भौचक्का कर देने वाले सामरिक कारकों के अनुसार अधिक जोखिम लेकर युद्ध में परिस्थिति का फायदा उठाने की रणनीति है l इसमें बड़े और अधिक शक्तिशाली दुश्मनों को हराने के लिए सटीक हमलों पर ध्यान केन्द्रित किया जाता है l

 Question No. 2 
रणथंभौर का किला कहाँ पर स्थित है ?
रणथंभौर किला राजस्थान  के सवाई माधोपुर जिले में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक एवं सामरिक महत्व के दुर्गो में अपना विशेष स्थान रखता है l यह अत्यंत विशाल पहाड़ी दुर्ग है l अपनी प्रकृतिक बनावट के कारन यह काफी प्रसिद्ध है l

 Question No. 3 
इबादत खाना, यह एक बैटक का नाम है, किस मुगल सम्राट द्वारा निर्मित की गई थी ?
बादशाह अकबर ने धार्मिक चर्चा एवं विचार-विमर्श के लिए 1575 ई. में फतेहपुर सिकरी में एक इबादत खाना के निर्माण का आदेश दिया l इबादत खाना में बादशाह की अध्यक्षता में सैयद शेख एवं उलेमा धार्मिक चर्चा किया करते थे l 1578 ई. में अकबर ने सभी धर्मवालाम्बियों के लिए 'इबादत खाना' का द्वारा खोल दिया l

 Question No. 4 
बीबी का मकबरा का निर्माण किसने करवाया था ?
बीबी का का मकबरा महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में स्थित है तथा इसका निर्माण औरंगजेब के पुत्र आजम शाह ने करवाया था l यह मकबरा मुगल सम्राट औरंगजेब की पत्नी 'राबिया उद-दौरानी' उर्फ़ 'दिलरस बनो बेगम' का एक सुदर मकबरा है l औरंगजेब के शासनकाल में बीबी के मकबरा का निर्माण 1678 ई. में कराया गया था l इस मकबरे का प्रेरणा स्रोंत आगरा का विश्व प्रसिद्ध ताजमहल था l यही कारन है की इसे 'दक्कन के ताज' के नाम से जाना जाता है l

 Question No. 5 
अंतिम बादशाह मुगल शाशन का कौन था ?
अंतिम मुगल सम्राट बहादुर शाह II अथवा बहादुर शाह जफर था l वह अंग्रेजो का पेंशन भोगी तथा दिल्ली के लाल किले में शाही संथान का प्रमुख था और शाही खिताब का प्रयोग नाम मात्र के लिए करता था l

 Question No. 6 
'मैसूर का शेर' किसे कहा जाता है ?
टीपू सुल्तान हैदर अली का पुत्र था l वह एक कुशल शासक था l जिसने अपने पिता की निति का अनुसरण किया l हैदर अली की मृत्यु के बाद भी अंग्रेजों के विरुद्ध युद्ध टीपू सुल्तान द्वारा जरी रहा l वह एक महत्वाकांक्षी व्यक्ति था l इसे ही 'मैसूर का शेर' कहा जाता है l

 Question No. 7 
कब 'वहाबी आन्दोलन' चलाया गया था तथा इस आन्दोलन के मुख्य उदेश्य क्या थे ?
वहाबी विद्रोह 1828 ई. में प्रारंभ होकर 1888 ई. तक चलता रहा l इस आन्दोलन के प्रवर्तक रायबरेली के 'सैय्यद अहमद' थे l इसका मुख्य केंद्र पटना शहर था l यह पुनर्जागरणवादी आन्दोलन था l जिसका मुख्य उदेश्य इस्लाम को परिशुद्ध करना l

 Question No. 8 
प्रथम व अंतिम वायसराय कौन थे जिसकी हत्या भारत में हुई ?
लार्ड मेयो की हत्या अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के भ्रमण के दौरान एक दण्डित अपराधी द्वारा की गई थी l मेयो प्रथम गवर्नर जनरल था जिसकी हत्या उसके कार्यकाल में की गई थी l भारत में अंग्रेजो के समय में प्रथम जनगणना मेयो के समय में 1872 ई. में प्रारम्भ हुई थी l

 Question No. 9 
अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत भारत में किसने की थी ?
भारत में आधुनिक शिक्षा की नीवं 1835 ई. में मैकाले के स्मरण-पात्र से पड़ी l लार्ड विलियम बेंटिक के काल में 7 मार्च 1835 के प्रस्ताव द्वारा मैकाले का दृष्टिकोण अपना लिया गया l भारत में अधिकारिक रूप से अंग्रेजी शिक्षा का प्रारम्भ मैकाले के प्रस्ताव पर किया गया था लेकिन इसका क्रियान्वयन बेंटिक के समय में किया गया था l

 Question No. 10 
स्वदेशी आन्दोलन की शुरआत कब की गई थी ?
स्वदेशी आन्दोलन का सम्बन्ध वर्ष 1905 में बंगाल के विभाजन से है l लार्ड कर्जन का उद्देश्य बंगाल को दुर्लब करना था, क्योंकि उस समय बंगाल भारतीय राष्ट्रवाद का सबसे बड़ा व प्रमुख केंद्र था l 20 July 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा की गई l 7 August 1905 को बंगाल विभाजन के विरोध में कलकत्ता के टाउन हॉल में स्वदेशी आन्दोलन प्रारम्भ किया गया l जिसका मुख्य उद्देश्य विदेशी वस्तुयों का बहिष्कार था l

 Pro Question 
'सर्वोदय' से महात्मा गाँधी जी का क्या तात्पर्य है  ?
सर्वोदय का अर्थ है - सबका उदय l 'सर्वोदय' ऐसे वर्ग विहीन, जातिविहीन व शोषणमुक्त समाज की स्थापना करना चाहता है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति और समूह को अपने सभी तरह का विकास का साधन और अवसर मिले अर्थात नैतिक मूल्यों पर आधारित एक नए समाज की स्थापना करना है l

यह भी ध्यान दें ↓
  • यह Top 10 Indian History Objective Questions & Answers in Hindi पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें l

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

You can comment here...We will reply shortly...