ऑनलाइन स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए | Earn Money Online for Students

Sumit Dubey 14:07

स्टूडेंट पैसे कमाने के आसान तरीके ढूंढ रहें हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि छात्र घर पर रहकर पैसे कमा सकते हैं l स्टूडेंट लाइफ में पैसा कमाए जाने के एक तरीके के बारे में हम आपको बताएंगे जिससे कि आप घर पर रहकर पैसे कमा सकते हैं l भारत में छात्रों के लिए ऑनलाइन पैसे कमाए जाने से सम्बंधित इस पोस्ट में बताया गया है जिससे की छात्र घर से ऑनलाइन 2-3 घंटे काम करके पैसे कमा सकते हैं l Student online earning की जानकारी के बारे में search कर रहे हैं तो यह पोस्ट में आपको online earning students से सम्बंधित जानकारी ही मिलेगी l

स्टूडेंट का अधिकतर समय पढाई को देना होता है जिससे कि स्टूडेंट को कम समय ही अपने व्यक्तिगत काम के लिए मिल पाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप अपने हिसाब से समय निर्धारित कर सकते हैं l हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह आप Share Market में काम कर के आप महीने के 10,000 से 20,000 या इससे भी ज्यादा कमा सकते हैं l

earn money online for students

Earn Money from Stock Market for Students in India

स्टूडेंट शेयर मार्किट में काम कर के हजारों - लाखों रुपये कमा सकते हैं जिससे कि वो अपने पढाई के पैसे खुद कमा सकते हैं l शेयर मार्किट से पैसे कमाने के लिए बस एक बेहतरीन तकनीक ज्ञान की आवश्यकता की जरुरत होती है हम आपको उस तरीके के बारे में बतांगे जिससे की आप monthly earning कर सकते हैं l

शेयर मार्किट में काम करने के लिए एक trading व demat account होना जरुरी होता है वैसे तो बाजार में बहुत से share market brokers उपलब्ध हैं जो ट्रेडिंग अकाउंट open करवाते हैं लेकिन हम आपको ऐसे ब्रोकर्स से अवगत करांगे जो आपके लिए सबसे बेहतरीन stock brokers हैं l

Requirement for open Demat account in India

Demat account open करने से पहले निम्नलिखित जरुरी चीजों को अवश्य पूरा करें तथा documents तैयार रखें l

  • Mobile number and Email ID
  • Aadhar number : आधार नंबर चाहिए जो मोबाइल नंबर से link होना चाहिए l
  • E-mail Id: सभी तरह के जानकारी आपके इसी ईमेल पर भेजी जाएगी इसलिए ईमेल ID बिलकुल सही डालें l
  • Bank account number and IFSC Code : बैंक पासबुक की image या PDF file upload करनी होगी इसी बैंक अकाउंट से ट्रेडिंग अकाउंट में लेन-देन किया जाएगा l
  • 6 months bank statement : Option trading के लिए 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट upload करनी होगी l यदि कम पैसों में ज्यादा पैसे कमाना चाहते हो तो option trading activate अवश्य कराएँ l
  • Passport size photo and signature : आपकी पासपोर्ट साइज़ की फोटो तथा हस्ताक्षर की image file upload करनी होगी l

ऊपर बताई गई ☝ सभी आवश्क चीजों के साथ नीचे दिए गए process को follow करें l यदि आपने ऊपर बताई गई चीजें अभी आपके पास उपलब्ध नहीं हैं तो नीचे दिए गए process को बाद में सभी documents के साथ नीचे दिए process को follow करें l इस प्रक्रिया को मोबाइल द्वारा पूरा करें l

Open Demat account in PayTM Money with 5 easy steps

1) सबसे पहले यहाँ पर click करके PayTM Money app install करें l

2) ऐप को open करें फिर मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी द्वारा रजिस्टर करें l

3) PAN कार्ड व आधार कार्ड के द्वारा KYC को पूरा करें और अपनी पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं signature upload करें l

4) Personal detail, Additional detail तथा Bank account number, IFSC code डालें साथ ही 6 महीने की बैंक statement upload करें l

5) सभी details व KYC पूरी होने के बाद 1 से 2 दिनों में आपका PayTM Money demat account खुल जाएगा आपके मोबाइल पर sms आएगा साथ ही ईमेल पर भी सुचना दी जाती है l फिर अपने बैंक account से आपको PayTM trading account में पैसे add करने होते हैं पैसे add करने की minimum राशि 100 रुपए है l

हमने नीचे PayTM Money में demat account open करने की पूरी प्रक्रिय की YouTube video दी है l

PayTM Money demat account open process video

PayTM Money भारत में trading करने के लिए सबसे best app है साथ ही आप Zerodha में भी demat account खोल सकते हैं l Zerodha में trading account खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें l

PayTM Money demat account खोलने के बाद आपको 5 से 10 हजार रुपए trading करने के लिए डालने होंगे, trading करने के लिए वो ही पैसे डालें जो आपके extra बचत के पैसे होते हैं अति आवश्यकता वाले पैसे stock market में trading करने के लिए नहीं डालें l सामान्य तौर पर 7- 8 हजार रुपए में आप BankNifty तथा Nifty option में trading कर सकते हैं l अब हम मान लेते हैं कि आपने PayTM money demat account खोलने के बाद trading करने के लिए 10,000 रुपए add किए हैं इसमें आपको महीने के औसतन 10-15 हजार रुपए कमाने हैं l इसके लिए हम आपको nifty option की एक strategy नीचे बता रहे हैं इस strategy के अनुसार trading करनी है, इस strategy का अनुपालन करने से पहले paper trading अवश्य करें फिर बाद में इस strategy का प्रयोग करें l

Nifty option strategy

इस strategy के कुछ instruction के बारे में पहले जान लेते हैं l

  • Capital required maximum: Rs.6500 only
  • Nifty option premium entry within 100 to 130 range
  • Only buy side PE या CE
  • Chart in 15 minute time frame with candle type

भारतीय शेयर बाजार सामान्य तौर पर 9:15 AM बजे शुरुआत हो जाती है लगभग 15 minute तक market का wait करके movement को देखें, chart में 15 minute का time frame set करें nifty option का जिसका premium price 100 से 130 के बीच हो उस nifty की pe या ce को buy करना है l अब अगर market 15 minute के chart में ऊपर की तरफ जा रही है तो 15 min candle break होने पर nifty की PE को buy करना है तथा अगर nifty नीचे की ओर जा रहा है तो 15 min candle break होने पर nifty की PE को buy करना है  और stop loss half candle के price पर लगाना है लगभग 10-12 points का तथा profit 20-30 points का लगाना है l इस strategy के तहत आपको बहुत अच्छा profit होगा साथ ही इस strategy की accuracy 75% से ज्यादा है l इस तरह से आप शेयर बाजार में 1-2 घंटे काम करके आसानी से लगभग 15 हजार महीने कमा सकते हैं l

यहाँ भी ध्यान दें :-

PayTM money app को तभी आप install करें जब आप शेयर बाजार में trading करने के लिए सहमत हों अन्यथा app install नहीं करें l शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है कृपया अपनी जिम्मेदारी से शेयर बाजार में पैसे लगाए आपके profit या loss के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे l

I am CEO and Owner of PapaGK. I like write General Knowledge and Current Affairs for government job preparation article in Hindi language. If you like our website, Subscribe on Youtube now.

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

You can comment here...We will reply shortly...