चक्रवृद्धि ब्याज की मन की गणित PDF फाइल प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी

चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं क्यूकि चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न लगभग सभी सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इस लिए चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाते हैं l चक्रवृद्धि ब्याज, साधारण ब्याज की तुलना में थोडा सा कठिन हो सकते हैं लेकिन जब आप चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्नों को समझोगे, जानोगे, प्रश्नों को हल करने की कोशिश करेंगे तब आप चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्नों को परीक्षाओं में बहुत ही सरलता पूर्वक हल कर सकते हैं l सरल शब्दों में चक्रवृद्धि ब्याज को नीचे समझाया गया है l

चक्रवृद्धि ब्याज क्या होता है ?

जब पैसा लेने वाला आदमी एक निश्चित टाइम पर ब्याज की रकम नहीं दे पता है तो यह ब्याज की राशि मूलधन में जोड़ी जाती है और इस राशि पर फिर से ब्याज अगली निश्चित अवधि के लिए लगा दिया जाता है मतलब प्रथम अवधि का मिश्रधन अगली अवधि के लिए मूलधन बना दिया जाता है l इस तरह अंत में प्राप्त मिश्रधन, चक्रवृद्धि मिश्रधन कहलाया जाता है l चक्रवृद्धि मिश्रधन और मूलधन का अंतर को ही चक्रवृद्धि ब्याज कहा जाता है l

चक्रवृद्धि ब्याज की फाइल हिंदी में

चक्रवृद्धि ब्याज को उदाहरण द्वारा समझे

यदि 100 रूपये मैंनें आपको को 10% वार्षिक की दर से 3 साल के लिए चक्रवृद्धि ब्याज पर उधार दिए तो 3 वर्ष के अंत में आपको कितनी राशि मुझे देने होंगे ?
पहला साल 10% की दर से ब्याज = 100 + 10 = 110 रूपये
दुसरे साल 10% की दर से ब्याज = 110 + 11 = 121 रूपये
तीसरे साल 10% की दर से ब्याज = 121 + 12.10 = 133.10 रूपये
तो अब चक्रवृद्धि ब्याज पर आपको 133.10 रूपये मुझे देने होंगे अगर अपने साधारण ब्याज पर पैसे लिए होते तो आपको 130 रूपये देने होते लेकिन अपने तो मुझसे चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा लिया है अब आप मेरा पैसा मुझे दे दीजिए l इस लिए कहा जाता है कि चक्रवृद्धि ब्याज पर पैसा लेना बहुत महंगा पड़ता है l





तो अब आप समझ चुके होंगे कि चक्रवृद्धि ब्याज क्या होता है और किस प्रकार से कार्य करता है l नीचे हम चक्रवृद्धि ब्याज के प्रश्नों को हल करने के लिए उपयुक्त पीडीएफ फाइल दे रहे हैं इन पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करने के बाद आप ऑफलाइन होने पर भी चक्रवृद्धि ब्याज के बारे में व चक्रवृद्धि ब्याज को समझ सकते हैं l
यह भी जरुर देखें ↓

चक्रवृद्धि ब्याज – मन की गणित PDF फाइल
  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 2 mb
  • कुल पेज : 40





यह भी ध्यान दें

  • यह चक्रवृद्धि ब्याज की मन की गणित PDF फाइल प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top