अगस्त के महत्वपूर्ण दिवस 2025 परीक्षा उपयोगी – August Important Days in Hindi

August important days 2023 के महत्वपूर्ण दिवस जो प्रतियोगिता परीक्षाओ में अक्सर पूछे जाते हैं उन सभी को इस पोस्ट में बताया गया है l अगस्त माह के महत्वपूर्ण दिवस से सम्बंधित महत्वपूर्ण दिवस और दिन सभी प्रकार की सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं उन्हीं सब को ध्यान में रखते हुए जो परीक्षाओं में अक्सर पूछे गए हैं वो सभी दिन और दिवस इस important days in August 2023 in India list पोस्ट में बताए गए हैं l सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओं में नीचे दिए गए सभी महत्वपूर्ण दिवस उपयोगी हैं इन सभी को आप याद अवश्य करें l भारतीय Independence day 15 August को मनाया जाता है इसलिए ये अगस्त महीने का August important days and dates और भी अधिक महत्वपूर्ण होते हैं l Important days in august 2023 in India in Hindi भाषा में दिया गया है l

August important days 2023 India

यह भी जरुर देखें

अगस्त महीने के महत्वपूर्ण दिवस लिस्ट ⇩
  • 1 अगस्त – बाल गंगाधर तिलक स्मृति दिवस = बाल गंगाधर तिलक भारतीय स्वतंत्रता के समय एक प्रमुख नेता, स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक थे l बाल गंगाधर तिलक जी ने भारत को अंग्रेज़ी हुकूमत से आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी l बाल गंगाधर तिलक जी का जन्म महाराष्ट में 23 जुलाई 1856 को हुआ था इनके पिता का नाम गंगाधर रामचंद्र तिलक था l
  • 1 अगस्त – विश्व स्तनपान दिवस = नवजात शिशु के लिए माँ का दूध अमृत के सामान होता है l डॉक्टर सलाह देते हैं कि बच्चे के जन्म के बाद कम-से-कम 6 माह तक माँ का दूध पिलाना चाहिए lआज के इस दौर में बहुत सी महिलाएं नवजात शिशु को स्तनपान नहीं कराती हैं इसलिए महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक कराने के उद्देश्य से इस विश्व स्तनपान दिवस 1 अगस्त को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है l
  • 6 अगस्त – हिरोशिमा दिवस = इस दिन जापान के क्षेत्र “हिरोशिमा” में अमेरिका ने द्वतीय विश्व युद्ध के दौरान परमाणु बम गिराया था l
  • 7 अगस्त – राष्ट्रीय हथकरघा दिवस = हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस देश में हथकरघा बुनकरों का सम्मान करने तथा हथकरघा उद्योग को उत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। भारत में पहली बार राष्ट्रीय हथकरघा दिवस वर्ष 2015 में स्थापित किया गया था । वर्ष 2018 में चौथा संस्करण आयोजित किया गया। यह दिवस हथकरघा बुनकरों की आय बढ़ाने तथा सामाजिक आर्थिक विकास में हथकरघा के योगदान को प्रदर्शित करने हेतु हर साल मनाया जाता है।



  • 7 अगस्‍त – अंतरराष्ट्रीय मैत्री दिवस
  • 8 अगस्त – विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
  • 8 अगस्त – विश्व साक्षरता दिवस = हर साल 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस प्रतिवर्ष व्यक्ति समाज को साक्षरता के महत्व के लिए मनाया जाता है। वर्ष 1966 में यह दिवस संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) ने स्थापित किया था।
  • 9 अगस्त – विश्व आदिवासी दिवस
  • 9 अगस्त – नागासाकी दिवस
  • 9 अगस्त – भारत छोड़ो आंदोलन दिवस
  • 12 अगस्त – विश्व युवा दिवस = 12 अगस्त को सयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस मनाया जाता है l पहली बार वर्ष 2000 में 12 अगस्त को युवा दिवस मनाया गया था l
  • 13 अगस्त – बायाँ हाथ से काम करने वालो का दिवस
  • 15 अगस्त – भारत का स्‍वतंत्रता दिवस
  • 19 अगस्त – विश्व फोटोग्राफी दिवस
  • 19 अगस्त – विश्व मानवीय दिवस = हर साल 19 अगस्त को विश्व मानवतावादी दिवस कर्मचारियों के काम को पहचान प्रदान करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। हर दिन सशस्त्र संघर्ष से प्रभावित निर्दोष नागरिकों पर ध्यान आकर्षित करना है, जिन्हें दुनिया में संघर्ष और युद्धों के वजह से भागने या छिपना पड़ता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा यह दिवस वर्ष 2008 में अपने संकल्प के द्वारा स्वीकार किया था, जिसे स्वीडन देश ने प्रायोजित किया था। यह दिवस 19 अगस्त 2003 को बगदाद में संयुक्त राष्ट्र  मुख्यालय के बाहर बमबारी में महासचिव के मुख्य प्रतिनिधि और अन्य 21 सहयोगियों की मौत होने के वजह से हर साल 19 अगस्त को आयोजित किया जाता है।



  • 20 अगस्त – अर्थ ओवरशूट डे
  • 20 अगस्त – सद्भावना दिवस
  • 20 अगस्त – विश्व मच्छर दिवस = प्रतिवर्ष 20 अगस्त को मलेरिया रोग के प्रति जानकारी बढ़ाने के लिए विश्व मच्छर दिवस (World Mosquito Day) मनाया जाता है। विश्व मच्छर दिवस ब्रिटिश डॉक्टर, सर रोनाल्ड रॉस ने 1897 में मच्छर और मलेरिया के बीच संबंध की पहचान कर के जानकारी दी थी। सर रोनाल्ड रॉस ने पाया था कि मादा एनोफेल्स मच्छर इन्सान के बीच मलेरिया को प्रसारित करते हैं। मलेरिया के संचरण पर अपने काम के लिए सर रोनाल्ड रॉस को 1902 में मेडिसिन के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया। सर रोनाल्ड रॉस नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले ब्रिटिश नोबेल पुरस्कार विजेता थे।
  • 23 अगस्त –  दास व्यापार और इसके उन्मूलन के स्मरण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस
  • 26 अगस्त – मदर टेरेसा जयंती
  • 26 अगस्त – महिलाओं की समानता दिन
  • 29 अगस्त – अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु परीक्षण विरोध दिवस = संयुक्त राष्ट्र ने 2 दिसम्बर 2009 को अपने 64वें सत्र में विश्व स्तर पर परमाणु परिक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन 29 अगस्त को निर्धारित किया गया था l ध्यान दें कि 16 जुलाई 1945 के बाद से अनुमानित 2000 परमाणु परिक्षण किए जा चुकें हैं l
  • 29 अगस्त – राष्ट्रीय खेल दिवस
अगस्त के दिवस के लिए यह एप्प इनस्टॉल करें नीचे बटन पर क्लिक करें l
सभी महीनो के महत्वपूर्ण दिन और दिवस ↓

यह भी ध्यान रखें

  • यह अगस्त के महत्वपूर्ण दिवस 2023 परीक्षा उपयोगी पोस्ट को शेयर जरुर करें l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top