नाव और धारा प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

प्रतियोगिता परीक्षा में नाव और धारा से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं, इन से सम्बंधित प्रश्न चाल, समय. दुरी पर आधारित प्रश्न होते हैं l इन प्रश्नों को हल करते समय जलीय मार्गो जैसे नदी, नहर, समुन्द्र का भी ध्यान रखा जाता है, इनमें तीन प्रकार की गति होती है :

  1. स्थिर पानी में गति
  2. धारा की दिशा में गति
  3. धारा की विपरीत दिशा में गति
पानी धारा की अपनी गति होती है जो तैरने वाले व्यक्ति या नाव पर प्रभाव डालती है इस लिए परीक्षा में इस बात का विशेष ध्यान दें l 
उदाहरण : यदि स्थिर पानी में किसी नाव की गति 10 k.m. है, तो धारा की दिशा में इसकी गति कुछ बढ़ जाएगी और धारा की विपरीत दिशा में इसकी गति उतनी ही कम हो जाएगी जितनी धारा की दिशा में बढेगी l नाव की गति पर पड़ने वाला प्रभाव ही धारा की गति होगी l यदि धारा की दिशा में नाव की गति 10 k.m. प्रति घंटा से 2 k.m. प्रति घंटा बढ़कर 12 k.m. प्रति घंटा हो जाती है, तो धारा की विपरीत दिशा में यह गति 10 k.m. प्रति घंटा से 2 k.m. प्रति घंटा घटकर 8  k.m. प्रति घंटा हो जाएगी l धारा के कारण गति पर पड़ने वाला प्रभाव अर्थात 2 k.m. प्रति घंटा ही धारा की गति होगी l

नाव और धारा पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें
हमेशा ध्यान रखें :
  • स्थिर पानी – यदि पानी में किसी प्रकार का प्रवाह नहीं है, तो इसे “स्थिर पानी” कहते हैं l
  • धारा – नदी के बहते हुए जल को “धारा” कहते हैं l
  • अनुप्रवाह – यदि नाव या तैरने वाला धारा के प्रवाह की दिशा में जा रहा है तो उसे अनुप्रवाह कहा जाता है l
  • प्रतिकूल-प्रवाह – यदि नाव या तैरक धारा की विपरीत दिशा में जा रहा हो तो उसे प्रतिकूल-प्रवाह कहते हैं l
पीडीएफ फाइल preview





यह भी ध्यान दें

  • यह पोस्ट “नाव और धारा प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी” को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top