पाइप टंकी से सम्बंधित प्रश्न लगभग सभी तरह की सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एसएससी के प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य आया करते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर की पीडीएफ फाइल इस पोस्ट में दी गई है l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर के आप आसानी से सीख सकते हैं की किस तरह से इन से सम्बंधित प्रश्नों को हल कर सकते हैं l
		
		
			
नल और टंकी सम्बंधित हल करने के उपयोगी नियम
नल और टंकी सम्बंधित प्रश्न समय और कार्य के नियम के जैसे ही होते है। टंकी को भरने के लिए पाइप को टंकी से जोड़ा जाता है, टंकी को भरने वाले को पाइप कहा जाता है तथा टंकी को खाली करने के लिए जिस पाइप का प्रयोग किया जाता है उस पाइप को निकासी पाइप कहा जाता है l
 
नल और टंकी सम्बंधित प्रश्न समय और कार्य के नियम के जैसे ही होते है। टंकी को भरने के लिए पाइप को टंकी से जोड़ा जाता है, टंकी को भरने वाले को पाइप कहा जाता है तथा टंकी को खाली करने के लिए जिस पाइप का प्रयोग किया जाता है उस पाइप को निकासी पाइप कहा जाता है l

प्रश्नों को हल करने की संक्षिप्त विधि :
- यदि कोई पाइप किसी टंकी को A घंटे में भरता हो तो 1 घंटे में भरा गया हिस्सा = 1/A
- यदि पाइप-A, पाइप-B से X गुना बड़ा हो तब पाइप-A, पाइप-B की अपेक्षा, टंकी को भरने में 1/xth समय लेगा।
यह भी जरुर देखें
- क्षेत्रफल वर्ग शंकु के टॉप 50 प्रश्न सभी प्रतियोगिता परीक्षा उपयोगी
- समय और कार्य के Top 50 प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए
- कैलेंडर रीजनिंग के प्रश्न उत्तर परीक्षा उपयोगी – Calendar
- संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
परीक्षा में कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं उदाहरण स्वरुप. यदि पाइप-A, 100 लीटर की टंकी को भरने में 4 घंटे का समय लेता है तो पाइप-B जो कि दोगुने आकार का है, उस टंकी कोे कितने समय में खाली करेगा?
हल: चूँकि पाइप-B दोगुने आकार का है, इसलिए यह पाइप-A की अपेक्षा आधे समय में टंकी को खाली करेगा।
इस प्रकार 1/2*4 = 2 घंटे
पाइप और टंकी PDF फाइल preview