पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

पाइप टंकी से सम्बंधित प्रश्न लगभग सभी तरह की सरकारी नौकरी की परीक्षा में पूछे जाते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न अक्सर एसएससी के प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य आया करते हैं l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर की पीडीएफ फाइल इस पोस्ट में दी गई है l पाइप और टंकी से सम्बंधित प्रश्न उत्तर पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर के आप आसानी से सीख सकते हैं की किस तरह से इन से सम्बंधित प्रश्नों को हल कर सकते हैं l

नल और टंकी सम्बंधित हल करने के उपयोगी नियम
नल और टंकी सम्बंधित प्रश्न समय और कार्य के नियम के जैसे ही होते है। टंकी को भरने के लिए पाइप को टंकी से जोड़ा जाता है, टंकी को भरने वाले को पाइप कहा जाता है तथा टंकी को खाली करने के लिए जिस पाइप का प्रयोग किया जाता है उस पाइप को निकासी पाइप कहा जाता है l

पाइप और टंकी पीडीएफ फाइल प्रश्न उत्तर
प्रश्नों को हल करने की संक्षिप्त विधि :
  • यदि कोई पाइप किसी टंकी को A घंटे में भरता हो तो 1 घंटे में भरा गया हिस्सा = 1/A
  • यदि पाइप-A, पाइप-B से X गुना बड़ा हो तब पाइप-A, पाइप-B की अपेक्षा, टंकी को भरने में 1/xth समय लेगा।
यह भी जरुर देखें

परीक्षा में कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं उदाहरण स्वरुप. यदि पाइप-A, 100 लीटर की टंकी को भरने में 4 घंटे का समय लेता है तो पाइप-B जो कि दोगुने आकार का है, उस टंकी कोे कितने समय में खाली करेगा?

हल: चूँकि पाइप-B दोगुने आकार का है, इसलिए यह पाइप-A की अपेक्षा आधे समय में टंकी को खाली करेगा।
इस प्रकार 1/2*4 = 2 घंटे
पाइप और टंकी PDF फाइल preview






यह भी ध्यान दें

  • यह “पाइप और टंकी सम्बंधित प्रश्न उत्तर PDF फाइल परीक्षा उपयोगी” पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर करें l




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top