प्रतियोगिता परीक्षाओं में मिश्रण अंकगणित से सम्बंधित प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं l खास कर SSC, Railway, CISF, जैसे आनेक सरकारी नौकरी की परीक्षा में मिश्रण से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं l हम इस पोस्ट में मिश्रण से सम्बंधित प्रश्नों को चुटकियों में हल कर देने वाली PDF फाइल शेयर कर रहे हैं इस पीडीएफ फाइल को पढ़ कर आप मिश्रण के सभी प्रकार के प्रश्नों को बहुत ही आसानी से हल करने में सक्षम हो जायेंगें l
 
		
		
			
मिश्रण क्या होता है ?
जब किसी दो या दो से अधिक पदार्थों को एक साथ घोला या मिलाया जाता है तब बने नए पदार्थ को मिश्रण कहा जाता है l पदार्थों को मिलाने की इस प्रक्रिया को इंग्लिश में Alligation कहा जाता है, यानि Alligation Mixture कहा जाता है l मिश्रण से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने के लिए आपको लाभ-हानि, अनुपात-समानुपात, अंकगणित, प्रतिशत जैसे अध्याय का भी ज्ञान अवश्य होना चाहिए जिससे की आप और अधिक अच्छे से सीख सकते हो l
यह भी जरुर देखें ↓
- लाभ – हानि की PDF फाइल प्रतियोगी परीक्षा उपयोगी
- समय और कार्य: फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल – Time and Work
- संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी
- क्षेत्रफल, आयतन और परिमाप ट्रिक्स और फार्मूला PDF फाइल सभी परीक्षाओ के लिए
मिश्रण पीडीएफ फाइल preview
- PDF File Size : 2 mb
- Total Pages : 27