आयु सम्बंधित प्रश्न और उत्तर प्रतियोगिता परीक्षाओ में आने वाले

Sumit Dubey 19:28 Add Comment
सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं जैसे कि रेलवे , एसएससी , बीएसएफ, पुलिस और भी आने प्रतियोगिता परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न पूछे जातें हैं l हमने पिछले पोस्ट में आयु सम्बंधित संख्यात्म योग्यता PDF फाइल को पोस्ट किया गया था l इस पोस्ट को देखे कर आप आयु सम्बंधित प्रश्न को हल करना आसानी से सीख जाएंगे l नीचे दो प्रश्न और उनके उत्तर व्याख्या सहित दिए गए हैं , तथा इस पोस्ट में 40 और भी अन्य आयु सम्बंधित प्रश्न दिए गए है जिन को आप हल कर के आसानी से सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफल हो सकते हो l

आयु सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

यह भी जरुर पढ़े ↓

Q- 1) A की आयु B से दो वर्ष अधिक है , जबकि B की आयु C से दोगुनी है ! यदि उन तीनो की आयु का योग 27 वर्ष है , तब B की आयु कितनी है ?
माना C की आयु  x वर्ष . तब , B की आयु = 2x वर्ष . Aकी आयु = (2x + 2) वर्ष .
(2x + 2) + 2x + x = 27
5x = 25
x = 5.
B की आयु = 2x = 10 वर्ष

Q- 2)  एक व्यक्ति अपने पुत्र से 24 वर्ष बड़ा है , दो वर्ष बाद उसकी आयु उसके पुत्र की आयु का दोगुना हो जायेगी ! उसके पुत्र की वर्तमान आयु है ?
माना पुत्र की आयु x वर्ष . तब , व्यक्ति  की आयु = (x + 24) वर्ष .
(x + 24) + 2 = 2(x + 2)
x + 26 = 2x + 4
x = 22 वर्ष


  1. Q -> एक पिता अपने पुत्र की आयु से दोगुनी आयु का है | 20 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र से 12 गुना अधिक थी | पिता की वर्तमान आयु कितने वर्ष है ? > 44
  2. Q -> दस वर्ष पहले रवीना की उम्र प्रमिला की उम्र की आधी थी | यदि आज दोनो की उम्रों का अनुपात 3:4 है तो उनकी वर्तमान उम्रों का योग कितना होगा ? > 35
  3. Q -> एक पिता की आयु का अपने पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है | उनकी आयु का गुणनफल 196 है | 5 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात होगा ? > 11:4
  4. Q -> दस वर्ष पहमे राम की आयु 20 वर्ष के बाद की आयु की एक तिहाई थी तो राम की वर्तमान आयु कितनी है ? > 25
  5. Q -> पिता एवं पुत्र की वर्तमान आयु का योग 52 वर्ष है | 4 वर्ष के बाद पिता की आयु पुत्र की आयु की पांच गुनी होगी | तो पुत्र की वर्तमान आयु क्या है ? > 6
  6. Q -> A,B,C की औसत आयु 28 वर्ष है | तथा 4 वर्ष पूर्व उनकी आयु के मध्य अनुपात 4:3:2 था | तो 6 वर्ष बाद B की आयु क्या होगी ? > 28
  7. Q -> A और B की आयु का अनुपात 2:3 है | यदि 10 वर्ष बाद यह अनुपात 3:4 हो जाए तो उनकी वर्तमान आयु क्या है ? > 20,30
  8. Q -> दिनेश व आयुष की आयु का अनुपात 7:4 है | यदि दिनेश की आयु मुकेश से 18 वर्ष अधिक हो तो आयुष की आयु क्या है ? > 24
  9. Q -> एक कारखाने में 60% श्रमिक 30 वर्ष से अधिक आयु के है और उनमें 75% पुरूष है तथा शेष स्त्रियां हैं | यदि 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरूष -श्रमिकों की संख्या 1350 हो, तो कारखाने के कुल श्रमिकों की संख्या कितनी है ? > 3000
  10. Q -> दो भाइयों की वर्तमान आयु का अनुपात 1:2 है तथा 5 वर्ष पहले यह अनुपात 1:3 था | 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात होगा ? > 3:5
  11. Q -> वर्तमान में लव तथा कुश की आयु का अनुपात 6:5 है | किन्तु 15 वर्षों बाद उनकी आयु का अनुपात 9:8 हो जाएगा | तदनुसार लव की वर्तमान आयु कितनी है ? > 30

  12. Q -> 16 वर्ष पहले मेरे दादा की आयु उस समय की मेरी आयु से 8 गुना अधिक थी अब से 8 वर्ष बाद उनकी आयु मेरी आयु की तीन गुनी होगी | 8 वर्ष पहले मेरी आयु और मेरे दादा की आयु का अनुपात क्या था ? > 1:2
  13. Q -> 4 वर्ष पहले A और B की आयु का अनुपात 2: 3 था तथा अब से 4 वर्ष पश्चात् यह अनुपात 5:7 हो जाएगा | उनकी वर्तमान आयु है ? > 36 वर्ष और 52 वर्ष
  14. Q -> एक पिता की आयु का उसके पुत्र की आयु से अनुपात 4:1 है | उनकी आयु का गुणनफल 196 है | 5 वर्ष पश्चात् उनकी आयु का अनुपात क्या होगा ? > 11:4
  15. Q -> दो छात्रों की आयु का अनुपात 3:2 है |उनमें से एक दूसरे से 5 वर्ष बड़ा है | छोटे छात्र की आयु कितनी है ? > 10
  16. Q -> 4 लड़्कों की औसत आयु 20 वर्ष है | उनमें एक नया लड्का शामिल होता है तब उनकी नई औसत आयु 21 वर्ष हो जाती है | तदनुसार उस नए लड़के की आयु कितनी है ? > 25
  17. Q -> राजू की आयु उसके भाई की आयु के दोगुनी से 4 वर्ष कम है | उसकी आयु ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से कौन -सा समीकरण सही प्रतिनिधित्व करता है ?
  18. 2 -> 2x-4
  19. Q -> आयुष की आयु 40 वर्ष है और मोनू की आयु 60 वर्ष है कितने वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात 3:5 था ? > 10
  20. Q -> मैं अपने पुत्र से तिगुनी आयु का हूं | 15 वर्षों मैं मे अपने पुत्र की दोगुनी आयु का हो जाऊंगा | तदनुसार हम दोनों की आयु का योग कितना है ? > 60
  21. Q -> A तथा B की वर्तमान आयु 4:5 के अनुपात में है तथा 5 वर्ष बाद वे 5:6 अनुपात में होगी | A की वर्तमान आयु है ? > 20
  22. Q -> तीन लड़कियों की औसत आयु 20 वर्ष है तथा उनकी आयु 3:5:7 के अनुपात में है | सबसे छोटी लड़की की आयु है ? > 12
  23. Q -> A तथा B की औसत आयु 30 वर्ष है B तथा C की औसत आयु 32 वर्ष है और C तथा A की औसत आयु 34 वर्ष है C की आयु कितनी है ? > 36
  24. Q -> तीन लड़कों की औसत आयु 18 वर्ष है तथा उनकी आयु का अनुपात 2:3:4 है तो सबसे छोटे लड़के की आयु क्या है ? > 12
  25. Q -> किसी परिवार में पिता और माता की औसत आयु 35 वर्ष है पिता माता तथा उनके एकमात्र पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष है पुत्र की आयु कितनी है ? > 11
  26. Q -> पांच साल पूर्व P और Q की औसत आयु 15 साल थी आज P, Q और R की औसत आयु 20 साल है 10 साल बाद R की उम्र क्या होगी ? > 30
  27. Q -> 36 छात्रो की एक कक्षा की औसत आयु 18 वर्ष है! यदि एक शिक्षक की आयु जोड़ दी जाए तो औसत आयु बढकर 19 वर्ष हो जाती है! शिक्षक की आयु कितनी है? > 55
  28. Q -> किसी परिवार में पिता और माता की औसत आयु 35 वर्ष है पिता माता तथा उनके एकमात्र पुत्र की औसत आयु 27 वर्ष हैं पुत्र की आयु कितनी है ? > 11

  29. Q -> किसी परिवार में पिता तथा माता की औसत आयु 38 वर्ष है जबकि पिता, माता तथा उनकी इकलौती लड़की की औसत आयु 28 वर्ष है, तो लडकी की आयु क्या होगी ? > 8
  30. Q -> 20 लड़कियों के एक ग्रुप की औसत आयु 15 वर्ष है तथा 25 लड़्कों के एक-दूसरे ग्रुप की औसत आयु 24 वर्ष है | दोनों ग्रुपों के मिलने से बने ग्रुप की औसत आयु होगी ? > 20
  31. Q -> एक कक्षा के 20 लडकों की औसत आयु 12 वर्ष है| 5 नये लडकों को कक्षा में प्रवेश दिया जाता है जिनकी औसत आयु 7 वर्ष है |कक्षा के लडकों की औसत आयु होगी ? > 11
  32. Q -> 8 व्यक्तियों की औसत आयु 2 वर्ष बढ जाती है जब उनमें से एक व्यक्ति जिसकी आयु 24 है, के स्थान पर एक नए व्यक्ति को लाया जाता है| नए व्यक्ति की आयु है ? > 44
  33. Q -> पांच वर्ष पहले P, Q तथा R की औसत आयु 25 वर्ष थी एवं सात वर्ष पहले Q तथा R की औसत आयु 20 वर्ष थी तो P की वर्तमान आयु है ? > 36
  34. Q -> A और B की औसत आयु 30 वर्ष और B तथा C की औसत आयु 26 है | A तथा C की आयु का अन्तर है ? > 8
  35. Q -> 5 लडकों की औसत आयु 12 वर्ष है, तो अन्य लडकों की औसत आयु 16 वर्ष है |सभी 8 लडकों की औसत आयु होगी ? > 108/8
  36. Q -> चार वर्ष पहले A,B,C की औसत आयु 25 वर्ष थी | चार वर्ष पहले B तथा C की औसत आयु 21 वर्ष थी | A की वर्तमान आयु है ? > 37
  37. Q -> एक परिवार के 5 सदस्यों की औसत आयु 21 वर्ष है | यदि सबसे छोटे सदस्य की आयु 5 वर्ष है, तो सबसे छोटे सदस्य के जन्म के समय, परिवार की औसत आयु क्या होगी ? > 20
  38. Q -> तीन लड़कों को औसत आयु 16 वर्ष है, यदि इनकी आयु का अनुपात 4:5:7 हो, तो सबसे छोटे लड्के की आयु कितनी है ? > 12
  39. Q -> एक परिवार के चार सदस्यों की औसत आयु 25 वर्ष है | यदि परिवार के मुखिया की आयु भी सम्मिलित कर दी जाये तो औसत आयु 20% बढ जाती है | मुखिया की आयु क्या है ? > 50
  40. Q -> 5 वर्ष पहले A,B,C और D की औसत आयु 45 वर्ष थी | यदि x को शामिल कर लिया जाए, तो इन पांचों की वर्तमान औसत आयु 49 वर्ष हो जाती है | X की वर्तमान आयु है ? > 45
यह भी ध्यान दें ↓
  • यह पोस्ट को शेयर जरुर करें l

आयु सम्बंधित संख्यात्म योग्यता PDF फाइल

Sumit Dubey 19:48 Add Comment
परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं एसएससी, रेलवे , डिफेंस जैसी अनेक भर्ती परीक्षाओ में आयु सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं और भविष्य में भी पूछे रहेंगे l इस पोस्ट में हम आयु से सम्बंधित के प्रश्नों को हल करने के लिए मददगार पीडीएफ फाइल प्रदान कर रहे हैं l आयु से सम्बंधित प्रश्नों को हल करने के लिए कोई या किसी प्रकार का विशेष सूत्र नहीं होता है, किन्तु प्रश्न को चरण दर चरण हल करने की जरूरत होती है l
नीचे हम आयु सम्बंधित प्रश्नों को किस प्रकार से हल किया जा सकता है बताया गया है l

1- प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़कर , दी गई शर्तों का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें.
2- (a) (तब पूछे गए व्यक्तियों की आयु को (जैसे माता , पिता , भाई, या बहन )को किसी सुविधानुसार अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर से लिख लें l
(b) यदि आयुओं का अनुपात दिया गया है तब , अनुपातों को X के गुणांक के रूप में व्यक्त कर सकते हैं l
3- समीकरण बनाइए फिर उन समीकरणों को हल करके हम पूछे गए व्यक्तियों की आयु का पता लगा सकते हैं l
आयु सम्बंधित पीडीएफ फाइल हिंदी में

यह भी जरुर देखें ↓
आयु सम्बंधित मन की गणित पीडीएफ फाइल

  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 3 mb
  • कुल पेज : 31


यह भी ध्यान दें

  • यह आयु सम्बंधित संख्यात्म योग्यता PDF फाइल पोस्ट को शेयर जरुर करें l

LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए

Sumit Dubey 11:39 3 Comments
संख्यात्मक प्रश्न लगभग सभी सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में आते हैं l लागुतम समापवर्त्य और महतम समापवर्त्य के प्रश्न आनेक प्रकारी की परीक्षाओ में पूछे जाते हैं l लागुतम समापवर्त्य को इंग्लिश में Least Common Factor तथा महतम समापवर्त्य को इंग्लिश में High Common Factor कहते हैं l नीचे दिए हुए सभी प्रश्न किसी ना किसी परीक्षाओ में पूछे गए हैं l ये सभी प्रकार के प्रश्न LCM और HCF के प्रश्नों से सम्बंधित हैं l यदि HCF और LCM के प्रश्न आपके परीक्षा में पूछे गए तो नीचे दिए प्रश्नों में से जरुर प्रश्न पूछे जायेंगें भले डिजिट बदल सकता है l तो नीचे दिए प्रश्नों के साथ आप अपनी तैयारी कीजिए l
lcm और hcf के प्रश्न और उत्तर
यह भी जरुर देखें ↓
  1. प्रश्न - 3,5,6 का ल.स. ज्ञात कीजिए - 30
  2. प्रश्न - 5,10,15,25 का म.स. प. बताइये - 5
  3. प्रश्न - 1/4 ,2/5 ,3/5 का म.स.प. ज्ञात कीजिए - 1/20
  4. प्रश्न - यदि दो संख्याओं का गुणनफल 90 है तथा उनका ल.स.प. 30 है तो म.स. प. ज्ञात कीजिए - 1
  5. प्रश्न - 15,20 का ल.स. क्या होगा - 60
  6. प्रश्न - 12,18 का म.स. ज्ञात कीजिए - 6
  7. प्रश्न - दो संख्याओं का गुणनफल 180 है तथा उनका म.स. 2 है तो ल.स. ज्ञात कीजिए - 90
  8. प्रश्न - 3/4,5/8 तथा 7/12 का म.स. ज्ञात कीजिए - 1/24
  9. प्रश्न - 36,48,60 और 80 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या होगा - 720

  10. प्रश्न - 3.6,0.72 और 2.4 का ल.स.प. क्या होगा ? - 7.2
  11. प्रश्न - 50,75,125 और 140 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या होगा ? - 10500
  12. प्रश्न - 4/5,6/25 तथा 8/15 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ? - 24/5
  13. प्रश्न - 0.15,0.025 तथा 0.36 का लघुत्तम समापवर्त्य क्या है ? - 1.8
  14. प्रश्न - 2/3,5/6,7/12 तथा 1/9 का ल.स.प.क्या होगा ? - 70/3
  15. प्रश्न - दो संक्याओं का ल.स.प. 1920 है और उनका म.स. प.16 है | यदि एक संख्या 128 है तो दूसरी संख्या ज्ञात कीजिए ? - 240
  16. प्रश्न - दो संख्याओं का ल.स. प. 2310 है और म.स.प. 30 है | यदि उनमें से एक संख्या 210 हो तो दूसरी संख्या होगी ? - 330
  17. प्रश्न - वह छोटी से छोटी संख्या जिसको क्रमशः 4,5 और 6 से भाग देने पर क्रमशः शेष 1,2 और 3 बचे ,निन्न है ? - 57
  18. प्रश्न - तीन संख्याओं का ल.स.प. 36 है | यदि वे 1:2:3 के अनुपात में है तो वह संख्याएं होगी ? - 6,12,18
  19. प्रश्न - वैसी कितनी संख्या युग्म संभव है जिसका म.स.प. 16 हो तथा गुनणनफल 7168 हो ? - 2
  20. प्रश्न - दो संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य 48 है | यदि वे संख्याएं 2:3 अनुपात में हों तो उनका योग कितना होगा ? - 40
  21. प्रश्न - वह पांच अंकों वाली सबसे बड़ी संख्या जिसे 16,24,30 अथवा 36 से भाग देने पर प्रत्येक स्थिति में 10 शेष रहते है | - 99370
  22. प्रश्न - दो संख्याओं का अनुपात 2:3 है | इन संख्याओं के महत्तम समापवर्त्य तथा लघुत्तम समापवर्त्य का गुणनफल 33750 है | इन संख्याओं का योग कितना है ? - 375
  23. प्रश्न - दो संख्याओं का योग 36 है तथा उनका म.स.प. 4 है | इस प्रकार की संख्याओं के कितने युग्म सम्भव है ? - 3
  24. प्रश्न - वह बड़ी -से - बड़ी संख्या ज्ञात करो जिसका 1050,1250 और 1650 में भाग देने पर क्रमशः 43,31 तथा 7 शेष बचे | - 53
  25. प्रश्न - वह छोटी से छोटी संख्या जिसे 4,6,8,12 और 16 से भाग करने पर हर दशा में शेष 2 रहे , निम्न है ? - 50
  26. प्रश्न - दो संख्याओं का ल.स.प. उसके म.स.प. से 24 गुणा है यदि ल.स.प. एवं म.स.प. का योग 600 हो तथा एक संख्या 72 हो तो दूसरी संख्या निकालें ? - 192

  27. प्रश्न - दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक 12 तथा लघुत्तम समापवर्त्य 600 है | यदि इनमें से एक संख्या 24 हो तो दोनों संख्याओं का औसत क्या होगा ? - 162
  28. प्रश्न - 5,10,15,25 का म.स. प. बताइये - 5
  29. प्रश्न - 3,5,6 का ल.स. ज्ञात कीजिए - 30
  30. प्रश्न - यदि दो संख्याओं का गुणनफल 90 है तथा उनका ल.स.प. 30 है तो म.स. प. ज्ञात कीजिए - 1
  31. प्रश्न - 1/4 ,2/5 ,3/5 का म.स.प. ज्ञात कीजिए - 1/20
यह भी ध्यान दें ↓
  • यह "LCM और HCF के प्रश्न उत्तर सभी परीक्षाओं के लिए" पोस्ट को नीचे दिए गए whatsapp , फेसबुक आदि के बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
  • यदि कोई प्रश्न या उत्तर mistake हो तो हमे नीचे कमेंट कर के जरुर बताए l

कैलेंडर रीजनिंग के प्रश्न उत्तर परीक्षा उपयोगी - Calendar

Sumit Dubey 00:28 Add Comment
सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में  कैलेंडर रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते हैं उन्ही को ध्यान में रखते हुए जो प्रश्न बहुत ही अधिक बार व बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं उन्हें इस पोस्ट में दिया गया है तथा उन प्रश्नों के उत्तर के साथ उत्तर की व्यांख्या भी कई गई है l

कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में प्रश्न उत्तर

टॉप 10 प्रश्न कैलेंडर रीजनिंग के
(1) यदि 1 फरवरी 1960 को बुधवार हो तो 3 मार्च 1960 को कौन -सा दिन होगा ?
(a) शुक्रवार (b) सोमवार (c) शनिवार (d) गुरूवार
उत्तर - (c) शनिवार
व्याख्या - 1 फ़रवरी ,1960 से 3 मार्च के मध्य 31 दिन हुए ,अत: बुधवार से तीन दिन आगे शनिवार है l

(2) यदि किसी लीप वर्ष का पहला दिन मंगलवार हो तो उसका अंतिम दिन क्या होगा ?
(a) सोमवार (b) बुधवार (c) रविवार (d) शनिवार
उत्तर - (b) बुधवार
व्याख्या - लीप वर्ष के अंतिम तथा पहले दिन के बीच दिनों की संख्या = 366 -1 =365 365 को 7 से भाग करने पर 1 शेष बचता है अत: अंतिम दिन मंगलवार के एक दिन बाद यानी बुशवार होगा l

(3) अभिषेक का जन्म रविवार 20 मार्च ,1992 को हुआ था ,हफ्ते के किस दिन में उसकी आयु 5 वर्ष 2 महीने तथा 16 दिन की थी ?
(a) शनिवार (b) बुधवार (c) रविवार (d) मंगलवार
उत्तर - (a) शनिवार
व्याख्या - 5 वर्ष में एक लीप वर्ष होगा ,अत : दिनों की संख्या [(365 x 4 ) + 366 +30 +31 +16 ] = 1903 दिन 1903 में 7 से भाग देने पर 6 शेष बचता है ,अत: रविवार से 6 दिन पश्चात शनिवार होगा l

(4) यदि एक वर्ष में 25 अगस्त का दिन गुरूवार हो तो उस महीने में कुल कितने सोमवार होंगे ?
(a) 2 (b) 4 (c) 6 (d) 5
उत्तर - (d) 5
व्याख्या - 25 अगस्त = गुरूवार अत: 29 अगस्त = सोमवार 1 ,8 ,15 ,22 अगस्त को भी सोमवार थे l

यह भी ध्यान दें ↓
(5) ज्योति को ध्यान है कि उसके भाई का जन्मदिन 17 तारीक के बाद परन्तु 21 फ़रवरी के पहले है , परन्तु उसके भाई को यह ध्यान है कि उसका जन्मदिवस 19 के बाद आर 24 फ़रवरी से पहले है उसका जन्मदिवस किस दिन है ?
(a) 21 फरवरी (b) 20 फरवरी (c) 8 फरवरी (d) 19 फरवरी
उत्तर - (b) 20 फरवरी
व्याख्या - ज्योति के अनुसार संभावित तारीखे - 18 ,19 ,20 भाई के अनुसार संभावित तारीखे - 20 , 21 ,22 ,23 अत : 20 तारीख दोनों में कॉमन है l

(6) मनीष 3 मार्च ,1980 को पैदा हुआ था ,संजीव ,मनीष से 4 दिन पहले पैदा हुआ था ,यदि उस वर्ष गणतंत्र दिवस शनिवार को पड़ा हो तो संजीव का जन्म दिवस किस दिन हुआ ?
(a) शुक्रवार (b) गुरूवार (c) शनिवार (d) रविवार
उत्तर - (b) गुरूवार
व्याख्या - चूँकि संजीव ,मनीष से चार दिन पहले पैदा हुआ था ,इसलिए संजीव 28 फरवरी को पैदा हुआ होगा ,उस वर्ष गणतन्त्र दिवस अर्थात् 26 जनवरी शनिवार की थी ,28 फ़रवरी और 26 जनवरी में अंतर =33 दिन ,अत: 28 फ़रवरी के दिन गुरूवार होगा l


(7) अभिषेक का जन्म रविवार 20 मार्च ,1992 को हुआ था ,हफ्ते के किस दिन में उसकी आयु 5 वर्ष 2 महीने तथा 16 दिन की थी ?
(a) शनिवार (b) बुधवार (c) रविवार (d) मंगलवार
उत्तर - (a) शनिवार
व्याख्या - 5 वर्ष में एक लीप वर्ष होगा ,अत : दिनों की संख्या [(365 x 4 ) + 366 +30 +31 +16 ] = 1903 दिन 1903 में 7 से भाग देने पर 6 शेष बचता है ,अत: रविवार से 6 दिन पश्चात शनिवार होगा l

(8) यदि आज अर्थात् 6 जनवरी के चार दिन बाद शनिवार पड़ता हो तो पिछले साल की साल की पहली दिसम्बर को कौन -सा दिन पड़ा होगा ?
(a) सोमवार (b) मंगलवार (c) शनिवार (d) शुक्रवार
उत्तर - (a) सोमवार
व्याख्या - चूँकि आज 6 जनवरी के चार दिन बाद शनिवार है , इसलिए 10 जनवरी को शनिवार होगा ,1 दिसम्बर तथा 10 जनवरी के बीच दिनों की संख्या = 40 , चूँकि 40 को 7 से विभाजित करने पर 5 शेष बचता है इसलिए शनिवार से पांच दिन पहले सोमवार होगा l

(9) यदि आने वाले कल के दो दिन बाद गुरुवार हो तो बीते हुए कल से दो दिन पहले कौन -सा दिन था ?
(a) मंगलवार (b) शुक्रवार (c) रविवार (d) बुधवार
उत्तर - (b) शुक्रवार

(10) यदि 28 अगस्त को रविवार का दिन है तो 22 दिन पहले कौन -सा दिन होगा ?
(a) मंगलवार (b) रविवार (c) शनिवार (d) गुरूवार
उत्तर - (c) शनिवार
व्याख्या - 22 को 7 से विभाजित करने पर 1 शेष बचता है ,अत: अभीष्ट दिन रविवार से 1 दिन पहले अर्थात् शानिवार होगा l

यह भी ध्यान दें ↓
  • यह कैलेंडर रीजनिंग के प्रश्न उत्तर परीक्षा उपयोगी पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l
  • इस पोस्ट में भविष्य में और भी प्रश्न जुड़ते रहेंगे l

कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में PDF फाइल - Calendar Reasoning

Sumit Dubey 23:12 4 Comments
विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में कैलेंडर रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे अवश्य पूछे जाते हैं तथा मुख्य तौर पर रेलवे की परीक्षा में तर्कशक्ति के अंतर्गत कैलेंडर तथा समय पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं l इस पोस्ट में कैलेंडर रीजनिंग की बहुत ही उपयोगी महत्वपूर्ण पीडीएफ फाइल दी गई हैं जिनको डाउनलोड कर के आप कैलेंडर रीजनिंग की तैयारी कर सकते हैं l कैलेंडर से सम्बंधित प्रश्नों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए निम्लिखित तथ्यों को समझना अवशक है l

reasoning calendar hindi pdf file for exams
  • दिनों की संख्या 7 है जिन्हें हम सात नामों से जानते हैं जैसे रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार l
  • सामान्य वर्ष में 365 दिन अर्थात 52 सप्ताह और 1 दिन होता है l
  • वर्ष दो प्रकार के होते हैं 1) साधारण वर्ष  2) लीप वर्ष l
  • लीप वर्ष में 366 दिन होते हैं तथा लीप वर्ष की गणना करने हेतु उस वर्ष को 4 से भाग देते हैं यदि भजन फुल पूर्णाक में आता है तो वर्ष लीप वर्ष की श्रेणी में आता है l
  • शताब्दी लीप वर्ष ज्ञात करने हेतु संबंधित शताब्दी को 400 से विभाजित करते हैं यदि भजनफल पूर्णाक में आता है तो वह वर्ष शताब्दी लीप वर्ष होगा l
  • वर्ष में जनवरी,मार्च ,मई ,जुलाई ,अगस्त ,अक्टूबर ,दिसंबर कुल 7 महीने पढ़ते 31 दिन के होते हैं शेष 30 दिन के होते है , फरवरी 28 दिन या 29 दिन लीप वर्ष की होती है l
  • लीप वर्ष की फरवरी 29 दिन की होती है सामान्य वर्ष में यहां 28 दिन की होती है l
  • प्रत्येक 7 दिन बाद वही दिन आ जाता है l
यह भी जरुर देखें ↓
1. Hand Written Calendar Reasoning PDF file

  • PDF फाइल साइज़ : 3 mb
  • कुल पेज : 14


यह भी ध्यान दें ↓

  • यह कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में PDF फाइल पोस्ट को शेयर जरुर करें l
  • यह पोस्ट भविष्य में और भी पीडीएफ फाइल डाली जाएगी l

संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी

Sumit Dubey 15:09 Add Comment
सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में LCM और HCF के प्रश्न अनेक परीक्षाओ में पूछे जाते हैं l परीक्षा में कम से कम समय में प्रश्न का उत्तर देने के लिए इस पोस्ट में LCM और HCF के फोर्मुले और ट्रिक्स की पीडीएफ फाइल दी गई है जिस की मदद से LCM और HCF आसानी से हल कर सकते हैं l

lcm or hcf ke mormule in hindi me with pdf file

LCM और HCF

LCM को हिंदी में लघुत्तम समापवर्त्य और इंग्लिश में Least Common Factor कहते हैं l HCF को हिंदी में महत्तम समापवर्तक और इंग्लिश में Highest Common Factor कहते हैं l फार्मूला और ट्रिक

गुणक और गुणजः यदि एक संख्या ‘x’ दूसरी संख्या ‘y’ को पूर्णतः विभाजित करती है तो हम ‘x’ को ‘y’ का गुणक कहते हैं। इस अवस्था में ‘y’, ‘x’ का गुणज कहलाता है।

गुणनखण्डः जब कोई संख्या किसी दूसरी संख्या को पूरा-पूरा विभाजित करे और शेष कुछ न बचे तो वह संख्या उस दूसरी संख्या का गुणनखण्ड कहलाती है।
जैसे- संख्या 15, 3 और 5 से पूरी-पूरी विभाजित हो जाती है। अतः 3 और 5, 15 के गुणनखण्ड होंगे।

महत्तम समापवर्तक (Highest Common Factor)
दो या दो से अधिक संख्या का महत्तम समापवर्तक वह बड़ी से बड़ी संख्या होती है, जो प्रत्येक दी गई संख्याओं को पूरा-पूरा विभाजित कर सके।

महत्तम समापवर्तक हम निम्नलिखित दो विधियों द्वारा ज्ञात कर सकते हैं:
1. अभाज्य गुणनखण्ड विधि
उदाहरण: 144, 180 और 108 का महत्तम समापवर्तक इस विधि द्वारा निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते हैं –
144 = 2 × 2 × 2 × 2 × 3 × 3
108 = 2 × 2 × 3 × 3 × 3
180 = 2 × 2 × 3 × 3 × 5
उपरोक्त तीनों संख्याओं के अभाज्य गुणनखण्डों में उभयनिष्ठ गुणनखण्ड
2 × 2 × 3 × 3 = 36 है।
∴ 144, 180 और 108 का अभीष्ट महत्तम समापवर्तक 36 होगा।

2. भाग विधि
इस विधि में भाग का प्रयोग किया जाता है l
अतः 144,180 और 108 का महत्तम समापवर्तक 36 होगा।

यह भी जरुर देखें ↓
लघुत्तम समापवर्त्य (Least Common Factor)
जो छोटी से छोटी संख्या दी हुई सभी संख्याओ से पूरी - पूरी विभाजित हो जाती है उसे दी हुई संख्याओ का लागुतम समापवर्त्य कहते हैं अर्थात दी हुई संख्याएँ जिन - जिन संख्याओं को पूरा - पूरा विभाजित कद देती हैं उनमें सबसे छोटी संख्या को दी हुई संख्याओं का लागुतम समापवर्त्य कहते हैं l
लघुत्तम समापवर्त्य हम निम्नलिखित दो विधियों द्वारा ज्ञात कर सकते हैं:

1. अभाज्य गुणनखण्ड विधि
उदाहरण: 12, 16 तथा 30 का लघुत्तम समापवर्त्य इस विधि द्वारा निम्न प्रकार ज्ञात कर सकते हैं-
12 = 2 × 2 × 3
16 = 2 × 2 × 2 × 2
30 = 2 × 3 × 5
अब तीनों संख्याओं के अभाज्य गुणनखंडों में 2 सबसे अधिक 4 बार तथा 3 एक बार और 5 एक बार आया है।
इस प्रकार दी गई संख्याओं का अभीष्ट लघुत्तम समापवर्त्य
= 2 × 2 × 2 × 2 × 3 × 5 = 240 होगा।

2. भाग विधि 
इस विधि में भाग विधि का प्रयोग करते हैं l
1. PDF फाइल HCF और LCM

  • पीडीएफ फाइल साइज़ : 2 mb
  • कुल पेज : 31





यह भी ध्यान दें ↓

  • यह संख्यात्मक योग्यता : LCM और HCF फार्मूला और ट्रिक PDF फाइल परीक्षा उपयोगी की पोस्ट को शेयर जरुर करें l
  • यदि पीडीएफ फाइल डाउनलोड होने में कोई प्रोब्लम हो रही है तो हमे नीचे कमेंट कर के जरुर बताएं l

मार्च 2018 करेंट अफेयर्स हिंदी PDF फाइल प्रश्न उत्तर सहित

Sumit Dubey 11:43 Add Comment
मार्च 2018 पीडीएफ फाइल में सम्मिलित हैं -
यात्रा और परिवहन, चर्चित पुस्तकें, पत्रिकाओ के रिकॉर्ड, व्यक्ति स्थल, राज्य सम्बंधित घटनाएँ, राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान आवंटन, सामायिक घटनाएँ, खेल सम्बंधित, देश-रक्षा - सुरक्षा, ज्ञान - विज्ञान, विदेश की घटनाएँ
महत्वपूर्ण तिथि व दिवस, व्यक्तियों की नियुक्तियाँ इस्तीफे, योजनाएँ और परियोजनाए, गठित आयोग व समिति का ब्योरा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा महत्वपूर्ण प्रश्न व उत्तर सम्मिलित हैं l

यह करेंट अफेयर्स मार्च 2018 निम्नलिखित नौकरी की परीक्षाओ में बहुत ही उपयोगी होगी -
SSC CPO SI, RRB Railway group D and ALP Technician, झारखंड Field Clerk, DMRC, NBCC, लखनऊ Metro executive and non-executive, बिहार पुलिस कांस्टेबल, UP police, CISF constable driver राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी l
hindi current affairs march 2018

यह भी देखें ↓

पीडीएफ फाइल साइज़ : 1 mb
कुल पेज : 41




याद रखें कोड : papagk0318ca
यह भी ध्यान दें ↓

  • यह मार्च 2018 करेंट अफेयर्स से सम्बंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट कर के जरुर बताए l
  • यह मार्च 2018 करेंट अफेयर्स पोस्ट को नीचे दिए शेयर बटन पर क्लिक कर के शेयर जरुर करें l