विभिन्न सरकारी नौकरी की परीक्षाओ में कैलेंडर रीजनिंग से सम्बंधित प्रश्न पूछे अवश्य पूछे जाते हैं तथा मुख्य तौर पर रेलवे की परीक्षा में तर्कशक्ति के अंतर्गत कैलेंडर तथा समय पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं l इस पोस्ट में कैलेंडर रीजनिंग की बहुत ही उपयोगी महत्वपूर्ण पीडीएफ फाइल दी गई हैं जिनको डाउनलोड कर के आप कैलेंडर रीजनिंग की तैयारी कर सकते हैं l कैलेंडर से सम्बंधित प्रश्नों को जल्दी से जल्दी हल करने के लिए निम्लिखित तथ्यों को समझना अवशक है l

- दिनों की संख्या 7 है जिन्हें हम सात नामों से जानते हैं जैसे रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार और शनिवार l
- सामान्य वर्ष में 365 दिन अर्थात 52 सप्ताह और 1 दिन होता है l
- वर्ष दो प्रकार के होते हैं 1) साधारण वर्ष 2) लीप वर्ष l
- लीप वर्ष में 366 दिन होते हैं तथा लीप वर्ष की गणना करने हेतु उस वर्ष को 4 से भाग देते हैं यदि भजन फुल पूर्णाक में आता है तो वर्ष लीप वर्ष की श्रेणी में आता है l
- शताब्दी लीप वर्ष ज्ञात करने हेतु संबंधित शताब्दी को 400 से विभाजित करते हैं यदि भजनफल पूर्णाक में आता है तो वह वर्ष शताब्दी लीप वर्ष होगा l
- वर्ष में जनवरी,मार्च ,मई ,जुलाई ,अगस्त ,अक्टूबर ,दिसंबर कुल 7 महीने पढ़ते 31 दिन के होते हैं शेष 30 दिन के होते है , फरवरी 28 दिन या 29 दिन लीप वर्ष की होती है l
- लीप वर्ष की फरवरी 29 दिन की होती है सामान्य वर्ष में यहां 28 दिन की होती है l
- प्रत्येक 7 दिन बाद वही दिन आ जाता है l
यह भी जरुर देखें ↓
1. Hand Written Calendar Reasoning PDF file
- PDF फाइल साइज़ : 3 mb
- कुल पेज : 14
यह भी ध्यान दें ↓
- यह कैलेंडर रीजनिंग हिंदी में PDF फाइल पोस्ट को शेयर जरुर करें l
- यह पोस्ट भविष्य में और भी पीडीएफ फाइल डाली जाएगी l